Bihar News: नवादा में अवैध वसूली के आरोप में दो सिपाही समेत तीन गिरफ्तार
बिहार के नवादा जिले में एक बाइक सवार से अवैध उगाही के आरोप में पुलिस ने आज शुक्रवार को दो सिपाही और एक कथित चिकित्सक को गिरफ्तार किया है I गिरफ्तार लोगों में सिपाही इंद्रजीत कुमार और सुनील भारती और डॉ. पंकज कुमार उर्फ निर्मल शामिल हैं I सदर एसडीपीओ ने बताया कि चार सितंबर की देर रात सूचना मिली कि एक बाइक सवार से अवैध तरीके से वसूली की गई है I
बताया जा रहा है कि पीड़ित बाइक सवार ने हेलमेट नहीं पहना था I इसके एवज में उससे 10 हजार रुपये वसूले गए I कुछ रुपये दोनों सिपाहियों ने नगद लिया था, जबकि कुछ रुपये कथित डॉक्टर के खाते में ऑनलाइन ट्रांसफर किया गया था I इसकी शिकायत मिलने पर एसपी के निर्देश पर एसडीपीओ ने जांच की, जिसमें आरोप सही पाया गया I
उसके बाद पीड़ित बाइक सवार के आवेदन पर प्राथमिकी दर्ज करते हुए तीनों को गिरफ्तार कर लिया गया है I एसडीपीओ अनोज कुमार ने बताया कि सिपाही इंद्रजीत कुमार सिपाही सुनील भारती को गिरफ्तार किया गया है I एक निजी डॉक्टर पंकज कुमार को भी गिरफ्तार किया है I पंकज कुमार के ही खाता में ऑनलाइन पैसा डाला गया था I सूचक सूरज कुमार ने एसपी को सूचना देकर थाना में आवेदन देकर न्याय की गुहार लगाई गई थी और सूचना के आधार पर इस पूरे मामला की जांच की गई जहां दोनों सिपाही सहित डॉक्टर की अवैध वसूली में नाम सामने आया I इसके बाद कार्रवाई की गई है I