Bihar News: गया में वज्रपात का कहर, बिजली गिरने से 2 लोगों की मौत, 12 लोग घायल
बिहार में बारिश के बाद वज्रपात का कहर देखने को मिला है । गया जिले के फतेहपुर थाना क्षेत्र में मंगलवार को दो अलग-अलग स्थानों पर हुई वज्रपात की घटना में महिला सहित दो लोगों की मौत हो गई । बारा पंचायत के बैजदाह गांव निवासी 50 वर्षीय महिला सरोज देवी और चरोखरी डांगरा गांव निवासी 42 वर्षीय विश्वनाथ यादव की घटनास्थल पर बिजली गिरने से मौत हो गई । इसके अलाव सलैया गांव के 12 ग्रामीण बुरी तरह घायल हो गए। घटना की सूचना के बाद पुलिस एंबुलेंस के साथ मौके पर पहुंची और जांच में जुट गई । घायलों को इलाज के लिए फतेहपुर स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया ।
बताया जा रहा है कि मंगलवार की देर शाम अचानक तेज हवा के साथ बारिश हुई और फिर वज्रपात की घटना हुई है । गुरिसर्वे गांव में सप्ताहिक हाट बाजार लगता है । उस बाजार से ग्रामीण अपने दैनिक उपयोग की सामग्री खरीद कर लौट रहे थे । इसी बीच वज्रपात की घटना हो गई । जिसमें वज्रपात के झटके से 12 लोग बुरी तरह से घायल हो गए । इसमें एक बच्चा भी शामिल है । घायलों में शिल्पा कुमारी और धीरज कुमार को गंभीर अवस्था में बेहतर इलाज के लिए गया के अनुग्रह नारायण मगध मेडिकल कॉलेज अस्पताल में रेफर किया गया है ।
वहीं घटना के बाद गया डीएम डॉ. त्याग राजन एसएम ने शोक संवेदना प्रकट करते हुए सिविल सर्जन को सख्त निर्देश दिया है । बताया की घायलों को निःशुल्क पूरी अच्छे तरीके से उपचार कराएं । डीएम ने आपदा अपर समाहर्ता और फतेहपुर अंचलाधिकारी को निर्देश दिया है कि वज्रपात में मृतक के परिजनों को 24 घंटे के अंदर आपदा मुआवजा की राशि देना सुनिश्चित करेंगे ।