Bihar News: महिला की संदिग्ध मौत, सास-ससुर पर बहू को जहर देने का आरोप
बिहार के नालंदा जिले के जिले के थरथरी थाना क्षेत्र के शेखपुरा डीह गांव में सोमवार की देर रात एक महिला की संदिग्ध हालत में मौत हो गई। मायके वालों ने सास और ससुर पर हत्या का आरोप लगाया है। कहा गया कि ससुराल वाले महिला को प्रताड़ित कर रहे थे। उसके मायके से लगातार एक भैंस की डिमांड कर रहे थे। भैंस नहीं दिए जाने पर उसके साथ मारपीट करते थे। सास ससुर पर महिला को जहर देकर मारने का आरोप लगा है।
पुलिस मामले की जांच पड़ताल में जुटी हुई है । महिला के परिजन आज मंगलवार की अहले सुबह पहुंचे तो बेटी को मृत पाया। मृतक महिला की पहचान शेखपुरा डीह गांव निवासी देवा यादव का पत्नी आरती देवी के रूप में हुई है । आरती का पति प्रदेश में रहकर काम करता है। घटना के समय भी पति प्रदेश में ही था ।
जानकारी मिलने के बाद पति वापस घर लौट रहा है।मृतक महिला के मायके वाले आनन-फानन में बेटी के ससुराल पहुंचे जहां देखा कि महिला के पास थाली में खाना रखा था और महिला वहीं पर गिरी हुई थी। इधर, घटना की जानकारी मिलने के बाद थरथरी थाना पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए शरीफ सदर अस्पताल भेज दिया है। इस मामले में ससुर को पुलिस ने हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है।