बिहार : कोरोना संक्रमण की चौथी लहर की आशंका देख नोडल अधिकारी तैनात, हर शाम जिले में कोविड की स्थिति बताएँगे

 बिहार : कोरोना संक्रमण की चौथी लहर की आशंका देख नोडल अधिकारी तैनात, हर शाम जिले में कोविड की स्थिति बताएँगे

कोरोना संक्रमण की चौथी लहर की आशंका देखते हुए स्वास्थ्य विभाग व्यवस्था में जुट गया है। इसको लेकर नोडल अधिकारी तैनात किए गए हैI कोविड के पर्यवेक्षण, अनुश्रवण और नियत्रंण को लेकर नियत्रंण कक्ष की स्थापना की गई है। स्वास्थ्य सेवा स्तर के निदेशक प्रमुख से लेकर अपर निदेशक जिले के नोडल पदाधिकारी बनाये गए हैं। जो हर दिन शाम को स्वास्थ्य विभाग को अपने जिले में कोविड की स्थिति की जानकारी देंगेI

इसके अलावा एक्यूट इंसेफ्लाइटिस सिंड्रोम (AES) और जापानी इंसेफ्लाइटिस (JE) प्रभावित 12 जिलों में कोविड की मॉनिटरिंग को प्रतिनियुक्त नोडल अफसर इन दोनों बीमारियों पर भी नजर रखेंगे। स्वास्थ्य विभाग ने पटना, वैशाली, मुजफ्फरपुर, समस्तीपुर, दरभंगा, सारण, सीवान, गोपालगंज, पूर्वी चंपारण, पश्चिमी चंपारण, सीतामढ़ी और शिवहर जिले में एक्यूट इंसेफ्लाइटिस सिंड्रोम और जापानी इंसेफ्लाइटिस की मॉनिटरिंग की व्यवस्था की है।

स्वास्थ्य विभाग के अनुसार,आपको बता दें कोरोना संक्रमण के नए वैरिएंट ओमिक्रोन एक्सई की भारत में दस्तक देने के साथ ही चौथी लहर की आशंका बढ़ने लगी है। दिल्ली, गाजियाबाद समेत कई शहरों से संक्रमण के मामले बढ़ने की खबर सामने आई है। पिछली बार की तुलना में इस बार बच्चों के संक्रमित होने के मामले ज्यादा देखे जा रहे हैं। बिहार सरकार ने एहतयिात बरतना शुरू कर दिया है। 

संबंधित खबर -