बिहार : अब 24 घंटे मिलेगी बिजली, सरकार कर रही है यह काम

 बिहार : अब 24 घंटे मिलेगी बिजली,  सरकार कर रही है यह काम

बिहार में 24 घंटे बिजली देने के लिए पावर सब-स्टेशनों की क्षमता बढ़ाई जाएगी। पहले से बने सब-स्टेशनों में लगे जर्जर तारों, पुराने उपकरण बदले जाएंगे। अगर कहीं सवा तीन एमवीए या पांच एमवीए के पावर ट्रांसफॉर्मर होंगे तो वहां बदलकर 10 एमवीए का लगाया जाएगा। कुछ सब-स्टेशनों में नए पावर ट्रांसफॉर्मर भी लगाए जाएंगे।

कंपनी की योजना के मुताबिक, राज्य में 167 पावर सब-स्टेशनों का आधुनिकीकरण व मरम्मतिकरण करने की योजना है। इसके तहत साउथ बिहार पावर डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी लिमिटेड के अधीन 51 पावर सब-स्टेशनों का चयन किया गया है। इसी तरह नॉर्थ बिहार पावर डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी लिमिटेड में 116 पावर सब-स्टेशनों का चयन किया गया है। राज्य के ऐसे कई पावर सब-स्टेशन हैं, जहां अब भी सब-स्टेशनों में सवा तीन एमवीए या पांच एमवीए का ही पावर ट्रांसफॉर्मर है।

आपको बता दें साउथ बिहार में ऐसे 98 और नॉर्थ बिहार पावर डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी लिमिटेड में 99 पावर सब-स्टेशनों का चयन किया गया है। इसमें सवा तीन या पांच एमवीए के बदले 10 एमवीए के पावर ट्रांसफॉर्मर लगाए जाएंगे। वहीं कुछ सब-स्टेशनों में पहले से 10 एमवीए के पावर ट्रांसफॉर्मर लगे हुए हैं लेकिन वह अब अनुपयोगी हो चुका है। ऐसे साउथ बिहार के 28 और नॉर्थ बिहार के 15 पावर सब-स्टेशनों का चयन किया गया है।

संबंधित खबर -