बिहार : मुजफ्फरपुर में डायरिया का फैला प्रकोप, एक बच्चे की मौत, 28 बच्चों का अस्पताल में चल रहा इलाज

 बिहार : मुजफ्फरपुर में डायरिया का फैला प्रकोप, एक बच्चे की मौत, 28 बच्चों  का अस्पताल में चल रहा इलाज

बिहार के मुजफ्फरपुर जिले में डायरिया का प्रकोप फैल गया है। बीते दिन मंगलवार को सरैया प्रखंड के रुपौली गांव में 3 दर्जन बच्चे डायरिया व फूड प्वाइजनिंग से बीमार हो गए। डायरिया के कारण एक बच्चे की मौत भी हो गयी है। जिसकी पहचान बिगन महतो के 10 वर्षीय पुत्र निशांत कुमार के रूप में हुई है। जबकि 28 बच्चों व किशोरों का केजरीवाल अस्पताल व PHC में इलाज चल रहा है। इनमें से कुछ बच्चों की हालत गंभीर बताई जा रही है।

वही, PHC प्रभारी डॉ. डीसी शर्मा ने बताया कि दो एंबुलेंस से बीमार 20 बच्चों को पीएचसी लाकर इलाज किया जा रहा है। निजी अस्पताल में बीमार एक बच्चे की मौत हुई है। सूचना मिलने पर पहुंचे विधायक अशोक कुमार सिंह, उदय शाही, सुनील गुप्ता आदि मौके पर माजूद थे। बच्चों के बीमार होने से गांव में अफरातफरी मच गई।”एक बच्चे की अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हुई है। फिलहाल टीम गांव में कैंप कर रही है। सभी बच्चे डॉक्टर की निगरानी में हैं। फूड प्वाइजनिंग की भी आशंका है।”

आपको बता दें कि एक ही गांव रुपौली के 4 वर्ष से 15 वर्ष तक के तीन दर्जन बच्चे व किशोरों के उल्टी व दस्त से बीमार होने की सूचना से जिला प्रशासन से लेकर स्वास्थ्य विभाग तक हड़कंप मच गया। आनन-फानन में जिला से सीएस विनय कुमार शर्मा, एसीएमओ सुभाष प्रसाद सिंह, केयर इंडिया के जिला प्रतिनिधि सौरभ तिवारी स्वास्थ्य टीम के साथ सरैया पहुंचे। इससे पहले पीएचसी से डॉक्टर व स्वास्थ्य कर्मी गांव पहुंच गए थे। दो दर्जन बच्चों को पीएचसी लाकर इलाज किया जा रहा है।

संबंधित खबर -