Bihar panchayat Election 2021: आज से शुरु तीसरे चरण का नामांकन पत्र दाखिल करने की प्रक्रिया शुरू
बिहार में पंचायत चुनाव के तीसरे चरण को लेकर 35 जिलों के 50 प्रखंडों में नामांकन पत्र दाखिल करने की प्रक्रिया आज गुरुवार से शुरू हो जाएगी। सभी संबंधित जिलों के जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिलाधिकारी ने पंचायत चुनाव को लेकर बुधवार को अधिसूचना जारी कर दिया है।
तीसरे चरण के चुनाव को लेकर 22 सितंबर तक नामांकन पत्र दाखिल किए जाएंगे। जानकारी के अनुसार, बता दें कि 25 सितंबर को नामांकन पत्रों की समीक्षा की जाएगी। 27 सितंबर तक नामांकन पत्र वापस लिए जाएंगे। इसके साथ ही, 27 सितंबर को ही उम्मीदवारों को प्रतीक चिह्न आवंटित किए जाएंगे। इस चरण के मतदान 8 अक्टूबर को होगा।
वही, इस चरण के चुनाव के परिणाम की घोषणा 10 और 11 अक्टूबर को होगी। तीसरे चरण के चुनाव के तहत पंचायत सदस्य, मुखिया, पंचायत समिति सदस्य, जिला परिषद सदस्य, सरपंच एवं पंच के पदों के लिए चुनाव होगा। चुनाव ईवीएम एवं बैलैट पेपर व बॉक्स दोनों माध्यमों से कराए जाएंगे। राज्य निर्वाचन आयोग ने पंचायत चुनाव को लेकर ऑफलाइन और ऑनलाइन दोनों माध्यमों से नामांकन पत्र दाखिल करने का प्रावधान किया है।