बिहार पंचायत चुनाव 2021: इस बार पंचायत चुनाव में महिला कर्मियों की भी की जाएगी प्रतिनियुक्ति
बिहार पंचायत चुनाव 2021 में इस बार महिला कर्मी भी भूमिका निभाएंगी। समस्तीपुर के 4710 मतदान केंद्रों पर दस चरणों में होने वाले पंचायत चुनाव में महिला कर्मियों की भी प्रतिनियुक्ति की जाएगी। इस संबंध में निर्वाचन आयोग ने DM को तैयारी करने को लेकर निर्देश दे दिया है। बता दें कि प्रशासनिक अनुमान के तहत पंचायत चुनाव में करीब 28,000 कर्मी की आवश्यकता है।
यह भी पढ़ें: दरभंगा में साइकिल चोरी के चलते अपने ही दोस्त की हत्या
प्रत्येक मतदान केंद्रों पर कम से कम आधा दर्जन चुनाव कर्मी रहेंगे।कर्मियों व पदाधिकारियों के आंकलन को लेकर निर्वाचन विभाग जुट गया है।वही, जारी निर्देश में कहा गया है कि पंचायती राज व्यवस्था में 50% महिलाओं के लिए पद आरक्षित है। चुनाव कराने के लिए कर्मी अधिक लगने के कारण महिला कर्मियों को भी निर्वाचन कार्य में लगाया जाए।
जानकारी के अनुसार, आपको बता दें कि महिलाओं को ऐसे चिन्हित स्थानों पर लगा जाएगा जहां आवागमन, संचार व अन्य आधारिक संरचना आदि की सुविधा हो। इसके तहत प्रखंड मुख्यालय व उसके आसपास के स्थानों पर महिला कर्मियों की तैनाती की जाएगी। हालांकि दस चरण में होने वाले इस चुनाव को लेकर कर्मियों की कोई कमी नहीं होगी।