बिहार पंचायत चुनाव : जमुई में पंचायत चुनाव मतगणना का रिजल्ट सुनते ही महिला प्रत्याशी हुई बेहोश, अस्पताल में भर्ती
बिहार पंचायत चुनाव : जमुई जिले में पंचायत चुनाव के मतगणना का रिजल्ट सुनते ही एक महिला प्रत्याशी बेहोश हो गई। उनके समर्थक उन्हें बार-बार जगाते रहे लेकिन वह बार-बार बेहोश हो जा रही थी। बाद में उन्हें मतगणना केंद्र पर तैनात एंबुलेंस से जमुई सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया। मामला जिले के सिकंदरा प्रखंड का है। परिणाम सुनकर बेहोश होने वाली प्रत्याशी उषा देवी हैं जो खरडीह पंचायत से पंचायत समिति सदस्य का चुनाव हार गई हैं।
जानकारी के अनुसार, आपको बता दें कि मतगणना के दूसरे दिन सिकंदरा प्रखंड के मतगणना केंद्र पर प्रत्याशी चुनाव परिणाम को जानने के लिए उत्सुक थे। जब खरडीह पंचायत के परिणाम की घोषणा शुरू हुई तो सभी प्रत्याशी सजग हो गए। पंचायत समिति सदस्य पद पर उम्मीदवार उषा देवी चुनाव हार गई। उन्हें प्रतिद्वंदी दौलती देवी ने 633 वोटों से हरा दिया है।चुनाव का परिणाम सुनते ही उषा देवी मतगणना कक्ष में ही बेहोश होकर गिर गई।
वही, मौके पर मौजूद उनके समर्थक चेहरे पर पानी छीटे कर उन्हें होश में ला रहे थे। लेकिन वह बार-बार बेहोश हो जा रही थी। अंत में उन्हें एंबुलेंस से सदर अस्पताल लेकर जाना पड़ा। दूसरी ओर विजेता दौलती देवी के कैम्प में खुशी का माहौल दिखा। उनके समर्थक मिठाईयां बांट कर जश्न मनाते दिखे। दौलती देवी को समर्थकों ने माला पहनाकर शुभकामनाएं दिया।