Bihar Panchayat Election : गया में मतदान करने जा रहे मुखिया प्रत्याशी को पीटा, परिवार के कई लोग घायल
बिहार में आज दूसरे चरण के लिए मतदान शुरू है। सूबे के 34 जिलों के 48 प्रखंडों में मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग कर रहे हैं। जानकारी के अनुसार सभी जगहों पर मतदान शांतिपूर्वक हो रहे हैं। इसी बीच गया जिले के टिकारी प्रखंड में मतदान करने जा रहे मुखिया प्रत्याशी और उनके परिवार को पीटने का मामला सामने आया है। बताया जा रहा है कि टिकारी प्रखंड की खैरा गांव में मतदान करने जा रहे मुखिया प्रत्याशी, उनके परिवार तथा अन्य वोटरों के साथ मारपीट की गई है।
मारपीट की घटना मतदान केंद्र संख्या 211- 212 पर खैरा जाने के दौरान बूथ से कुछ दूरी पर घटित हुई। यह घटना सुबह 6 बजकर 15 मिनट की है। मारपीट की इस घटना में मुखिया प्रत्याशी विमलेश राय उर्फ दरोगा राय बुरी तरह घायल हो गए। साथ ही मुखिया के पुत्र अनिमेष, भाई धर्मेंद्र कुमार राय, भभू खुशबू कुमारी समेत कई लोग घायल हो गए।वही,एक बाइक भी छीनने का आरोप लगाया गया है। घायलों का इलाज अनुमंडलीय अस्पताल टिकारी में भर्ती किया गया।
आपको बता दें मुख्य प्रत्याशी विमलेश राय और खुशबू कुमारी के प्राथमिक इलाज के बाद बेहतर इलाज के लिए गया रेफर किया गया है। घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने वोटरों को कतार में लगाकर वोटिंग करवाई। घायल विमलेश राय ने टिकारी थाना में खैरा के कई लोगों के खिलाफ लिखित शिकायत करते हुए कार्रवाई की मांग की गई है।