बिहार पंचायत चुनाव परिणाम 2021 : सातवें चरण के लिए हुए मतदान की आज मतगणना, अररिया से सामने आने लगे चुनाव परिणाम
बिहार पंचायत चुनाव परिणाम 2021: आज पंचायत चुनाव के सातवें चरण के लिए हुए मतदान की मतगणना सुबह 8 बजे से शुरू हो गई है। राज्य के 37 जिलों में हुए मतदान की मतगणना को लेकर राज्य निर्वाचन आयोग ने पूरी तैयारी की है। आज बुधवार को 63 प्रखंडों में विभिन्न पदों के लिए चुनाव मैदान में उतरे प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला होगा। मतगणना केंद्रों पर प्रत्याशी और उनके प्रतिनिधि पहुंच चुके हैं।
इसके साथ ही अररिया के फारबिसगंज प्रखंड से पंचायत चुनाव के परिणाम आने शुरू हो गए हैं। बथनाहा पंचायत से मुखिया पद पर असलम, सहबाजपुर से बैद्यनाथ मंडल, मटियारी से सुचित्रा देवी विजयी हुई हैं। सहबाजपुर से पंसस के लिए ज्योति मिश्रा जीती हैं। वहीं पिपरा पंचायत से मुखिया पद पर गणेश मंडल 698 वोटों से विजयी हुए हैं।जबकि सासाराम के बाजार समिति के परिसर में शिवसागर और चेनारी प्रखंड के सभी पंचायतों के मुखिया, बीडीसी, जिला परिषद और सरपंच की मतगणना शुरू हो गयी है। अभी तक कहीं से परिणाम नहीं मिले हैं।
आपको बता दें कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच अररिया के जिला मुख्यालय स्थित कृषि उत्पादन बाजार समिति परिसर में बुधवार को फारबिसगंज प्रखंड के पंचायत प्रतिनिधियों के मतों की गिनती शुरू हुई। काउंटिंग के लिए तैयार किये गए प्रत्येक हॉल में 18-18 टेबल लगाए गए हैं। 31 पंचायतों में विभिन्न पदों के 4331 प्रत्याशियों की किस्मत का आज फैसला होने वाला है। मतगणना के लिए सीसीटीवी, वीडियो कैमरा एवं नियंत्रण कक्ष सक्रिय हैं।
शांतिपूर्ण मतगणना के लिए सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं। टू लेयर सुरक्षा व्यवस्था से गुजर कर प्रत्याशी व काउंटिंग एजेंट को अंदर प्रवेश की इजाजत दी गयी है। बगैर पास के किसी को अंदर जाने की इजाजत नहीं है। डीएम ने अलग-अलग हॉल में चल रही काउंटिंग का स्वयं जाकर कई बार जायजा लिया। स्वच्छ और निष्पक्ष मतगणना को लेकर डीएम खुद पूरी काउंटिंग प्रक्रिया पर नजर बनाए हुए हैं।