बिहार पंचायत चुनाव : राज्य निर्वाचन आयोग ने 10 अगस्त तक सभी जिलों से मांगा प्रस्ताव
बिहार में पंचायत चुनाव के कार्यक्रमों को अंतिम रूप देने के बाद मतदान कराने के लिए प्रस्ताव राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा पंचायती राज विभाग को भेजा जाएगा। बता दें कि विभाग इस प्रस्ताव पर राज्य कैबिनेट की बैठक में विचार के लिए भेजेगा। कैबिनेट की स्वीकृति के बाद अधिसूचना जारी की जाएगी।इसके साथ ही पूरे राज्य में पंचायत चुनाव को लेकर आदर्श आचार संहिता लागू कर दिया जाएगा। इसके लिए राज्य निर्वाचन आयोग ने 10 अगस्त तक सभी जिलों से पंचायत चुनाव कार्यक्रम का प्रस्ताव देने का निर्देश दिया है।
वही, पूर्व में राज्य निर्वाचन आयोग ने तय किया था कि प्रत्येक जिले में एक ही बार में चुनाव कार्य संपन्न कराए जाएंगे, लेकिन कोविड और बाढ़ की समस्या को देखते हुए आयोग ने निर्णय लिया है कि हर जिले में प्रत्येक चरण में चुनाव होंगे। राज्य के बड़े जिलों में एक चरण में 3 प्रखंडों को भी शामिल किया जा सकता है।
आपको बता दें कि पटना, मुजफ्फरपुर, पश्चिम चंपारण, भागलपुर, गया और पूर्णिया जैसे बड़े जिलों में तीन-तीन प्रखंडों में एक चरणों में चुनाव कराए जा सकते हैं। निर्वाचन आयोग के अधिकारियों से मिली जानकारी के अनुसार राज्य में पंचायत चुनाव को लेकर कार्यक्रम की घोषणा अगस्त के अंतिम सप्ताह में हो सकती है। चुनाव आयोग ने सभी जिलों को ईवीएम मशीन की फर्स्ट लेवल जांच प्रक्रिया 20 अगस्त तक पूरी करने का निर्देश दिया है।