बिहार पंचायत चुनाव: नालंदा में चुनावी रंजिश में DC ने युवक को मारी गोली
नालंदा में पंचायत चुनाव के दौरान गोलीबारी की घटना सामने आई है. हिलसा थाना इलाके के गुलनी गांव में एक युवक को गोली मारी गई है. वित्त विभाग में सलाहकार के पद पर कार्यरत डिप्टी कमिश्नर राजीव रंजन पर मनीष कुमार को गोली मारने का आरोप लगा है. ये आरोप जख्मी युवक के परिजनों द्वारा लगाया जा रहा है.
बिहार में कितना सफल है बसेरा अभियान, कितनो को मिली जमीन
जख्मी युवक को इलाज के लिए हिलसा अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां से उसे पटना रेफर कर दिया गया है. गोली युवक के जांघ में लगी है. डिप्टी कमिश्नर की पत्नी रेखा रंजन जूनियर पंचायत से पंचायत समिति पद के लिए चुनाव लड़ रही हैं. जबकि जख्मी के पिता वर्तमान मुखिया का समर्थक है. इसी रंजिश को लेकर यह घटना घटी है.
ग्रामीणों के अनुसार डिप्टी कमिश्नर राजीव रंजन ने अपने लाइसेंसी रिवाल्वर से गोली चलायी है, जो युवक को लगी है. घटना के बाद पुलिस गांव पहुंच कर मामले की छानबीन में जुट गई है. आरोपी की खोजबीन की जा रही है, जो घटना के बाद से फरार है.