5 राज्यों में होनेवाले विधानसभा चुनाव में सुरक्षा के कमान संभालेंगे बिहार पुलिस और जवान

 5 राज्यों में होनेवाले विधानसभा चुनाव में सुरक्षा के कमान संभालेंगे बिहार पुलिस  और जवान

5 राज्यों में होनेवाले विधानसभा चुनाव में बिहार पुलिस के जवान भी मौर्चा को संभालेंगे। बिहार विशेष सशस्त्र पुलिस को विस चुनाव में प्रतिनियुक्ति के मद्देनजर तैयारी हालात में रहने के निर्देश दिए हैं। साथ ही 3 बटालियनों की 5-5 कंपनियों को रवानगी के लिए तैयार रहने को कहा गया है, ताकि आदेश मिलते ही कपनियां प्रस्थान कर सकें।

आपको बता दें, यूपी उत्तराखंड, पंजाब, गोवा और मणिपुर में विधानसभा चुनाव की प्रक्रिया शुरू हो गई है। चुनाव में बड़े पैमाने पर पुलिस बल की आवश्यकता होती है। इसलिए अर्द्धसैनिक बलों के अतिरिक्त दूसरे राज्यों से भी पुलिस बल को बुलाया जाता है। सूत्रों के मुताबिक 13 जनवरी को गृह मंत्रालय द्वारा राज्यों के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग की गई थी। इसमें चुनाव के मद्देनजर पुलिस बल की जरूरतों को लेकर चर्चा हुई थी।

उसके बाद, पुलिस मुख्यालय ने अपनी तैयारी शुरू कर दी है। IRB बटालियन की 15 कंपनियों को तैयार रखने के निर्देश दे दिए गए हैं। निर्देश में बिहार विशेष सशस्त्र पुलिस (BSP)-4 डुमरांव, BSP-12 व 15 भीमनगर, सुपौल को तैयार रहने को कहा गया है। इन बटालियन की 5-5 कंपनियों को 5 राज्यों में होनेवाले विधानसभा चुनाव के लिए भेजा जा सकता है। हर एक कंपनी के साथ 1 DSP, 1 इंस्पेक्टर और 5 सब-इंस्पेक्टर रहेंगे। इनके अलावा कंपनी में 18 हवलदार और 72 सिपाही होने चाहिए।

संबंधित खबर -