बिहार पुलिस कांस्टेबल परीक्षा आज, 21391 पदों पर होगी भर्ती, 529 सेंटर पर होंगे एग्जाम

 बिहार पुलिस कांस्टेबल परीक्षा आज, 21391 पदों पर होगी भर्ती, 529 सेंटर पर होंगे एग्जाम

बिहार में केंद्रीय चयन परिषद की ओर से आज लिखित परीक्षा हो रहा है I आप सभी अभ्यर्थियों को बताना जरुरी है कि परीक्षा के लिए दो घंटा पहले केंद्र पर पहुंचना अनिवार्य है I परीक्षार्थी की बायोमेट्रिक हाजिरी वह फोटोग्राफी भी लिया जाएगा I साथ ही परीक्षार्थियों की उंगलियों के निशान व फोटो भी लिए जाएंगे I उनकी पहचान के लिए केन्द्रों पर चिपकाए जाने वाले स्टीकर पर अभ्यर्थी के नाम रोल नंबर के साथ-साथ तस्वीर और जिस पाली में एग्जाम है उसका जिक्र किया होगा I चयन परिषद की ओर से जिला अधिकारियों के स्तर पर परीक्षा पर निगरानी को लेकर बहुत टाइट व्यवस्था की गई है I

इसके साथ ही केंद्रीय टीम का गठन भी किया गया है जो की जेलों में जाकर 7 से 15 अक्टूबर तक अच्छी तरीके से जांच करेगी I गया को छोड़कर राज्य के शेष सभी 37 जिलों में 529 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं I जो की गया में प्रतिपक्ष को लेकर परीक्षा केंद्र नहीं बनाया गया है पहले दिन दोपहर में होने वाले लिखित परीक्षा में करीब  6 लाख अभ्यर्थी शामिल होंगे I आपको बता दे कि अपर पुलिस महानिदेशक मुख्यालय जितेंद्र सिंह गंगवार ने बताया है कि केन्द्रों पर सुरक्षा के साथ इंतजाम किए गए हैं I जो भी अभ्यर्थियों के बीच भरम फैलाने की काम करेंगे उन पर कार्रवाई की खुफिया पुलिस को सतर्क भी किया गया है I

आपको बता दें आप सभी परीक्षार्थी को परीक्षा होने के 1 घंटा पहले गेट को बंद कर दिया जाएगा प्रथम पाली की परीक्षा सुबह 10:00 बजे से 12:00 तक लिया जाएगा I इसके लिए 8:00 तक केंद्र पर पहुंच जाना अनिवार्य होगा। और दूसरी पारी की परीक्षा दोपहर में 3:00 बजे से 5:00 तक लिया जाएगा I इसके लिए दोपहर में 1:00 तक आपके एग्जाम सेंटर पर पहुंच जाना अनिवार्य होगा I मालूम होगा की परीक्षा शुरू होने के 2 घंटा पहले परीक्षा केंद्र पर पहुंचना अनिवार्य है।

संबंधित खबर -