बिहार : समस्तीपुर रेल थाने में पुलिस की छापेमारी, शराब के साथ एक सिपाही गिरफ्तार
बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार एक तरफ शराबबंदी कानून लागू करने का दावा कर रहे हैं। वहीं दूसरी तरफ उनकी कोशिशों को कहीं-कहीं पुलिसवाले ही नाकामयाब कर रहें हैं। ऐसी ही एक मामला समस्तीपुर जिले में सामने आई हैं। जहां रेल थाना में शराब बिकने की खबर पुलिस को मिली थी। सूचना मिलने के बाद पुलिस ने रेल थाने पर छापेमारी की। इस छापेमारी में पुलिस ने एक सिपाही को शराब के साथ गिरफ्तार किया है।
पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि समस्तीपुर रेल थाना में शराब बेची जा रही है। इस सूचना के आधार पर पुलिस ने बीते दिन बुधवार की देर रात समस्तीपुर रेल थाना (GRP) पर छापा मारा। यह छापेमारी मुजफ्फरपुर रेल SP अशोक कुमार के निर्देश पर की गई। छापेमारी टीम में मजफ्फरपुर और समस्तीपुर के रेल DSP शामिल थे। इस दौरान रेल थाने में कार्यरत सिपाही जितेन्द्र कुमार को बैरक में शराब के साथ पकड़ लिया गया।
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, आपको बता दें सिपाही की ट्रॉली से बड़ी मात्रा में शराब बरामद की गई है। रेल एसपी अशोक कुमार सिंह ने बताया कि शराब मामले में सिपाही जितेंद्र कुमार को गिरफ्तार किया गया है। फिलहाल जांच चल रही है।