बिहार : समस्तीपुर में ATM कटर गिरोह ने किया पुलिस टीम पर हमला, दो गाड़ियां क्षतिग्रस्त 

 बिहार : समस्तीपुर में ATM कटर गिरोह ने किया पुलिस टीम पर हमला, दो गाड़ियां क्षतिग्रस्त 

बिहार के समस्तीपुर जिले के कल्याणपुर थाने की पुलिस ATM कटर गिरोह ने पुलिस बल पर हमला किया है I बताया जा रहा है पुलिस से घिरने के बाद एटीएम कटर गिरोह ने पुलिस टीम पर ही हमला कर दिया। हालांकि इस हमले में कोई पुलिसकर्मी घायल तो नहीं हुआ है लेकिन पुलिस की दो गाड़ियां क्षतिग्रस्त हो गई है। उसके बाद भी पुलिस रातभर गिरोह की तलाश में एक गांव से दूसरे गांव में घुमती रही। लेकिन किसी को गिरफ्तार करने में पुलिस को सफलता नहीं मिली। 

मिली जानकारी के अनुसार लहेहरियासराय पुलिस ने करीब आधा दर्जन बदमाश को गिरफ्तार किया है, लेकिन इसकी पुष्टि नहीं हो पायी है। बताया जा रहा है गुरुवार की रात कल्याणपुर पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि ATM काटने व लूटने वाले गिरोह के सदस्य पिकअप पर सवार होकर घटना को अंजाम देने की तैयारी में हैं। इस पर पुलिस ने गश्ती बढ़ाने के साथ- साथ चौक चौराहों पर पुलिस को अलर्ट कर दिया था । उसी दौरान दरभंगा की ओर से समस्तीपुर की ओर एक संदिग्ध गाड़ी को जाते देख पुलिस ने रुकने का इशारा किया। 

उसके बाद गाड़ी को रोकने की बजाय पिकअप पर सवार बदमाश दरभंगा की ओर भागने लगे। भाग रहे बदमाशों का पुलिस ने पीछा किया। अपने को घिरते देख पिकअप पर सवार बदमाशों ने पुलिस की गाड़ी पर पत्थरों से हमला कर दिया। इससे कल्याणपुर पुलिस की दो गाड़ी क्षतिग्रस्त हो गई। उसके बाद सभी बदमाश दरभंगा की ओर भाग निकले। इस घटना के बाद कल्याणपुर पुलिस ने इसकी सूचना दरभंगा पुलिस को देने के साथ ही अपने थाना क्षेत्र में भी रातभर गिरोह की तलाश में अभियान चलाया, लेकिन उसे कोई सफलता नहीं मिली।

संबंधित खबर -