बिहार पुलिस अपने जवानों को न सिर्फ शरीर से बल्कि दिमाग से भी बनाएगी मजबूत
बिहार पुलिस अपने जवानों को सिर्फ शरीर से ही नहीं दिमाग से भी मज़बूत बनाएगी। इसके तैयारी में भी जुट गई है। बिहार पुलिस में सिपाहियों को दिए जाने वाले ट्रेनिंग में पहली बार योग’ का पाठ्यक्रम शामिल किया गया है। इसका मतलब जवानों को मानसिक तौर पर भी जवानों को मजबूत करना है।
बता दें कि बिहार पुलिस में पैमाने पर सिपाहियों की भर्ती की गई है। इन सिपाहियों की ट्रेनिंग भी शुरू कर दी गई है। ट्रेनिंग के लिए नया पाठ्यक्रम तैयार किया गया है जिसमे पीटी और परेड के अलावा पहली बार योग को भी शामिल किया गया है। अब सिपाहियों को पीटी-परेड और दौड़-कूद के साथ योग भी कराया जायेगा।
DG ट्रेनिंग आलोक राज के बताएं अनुसार,आपको बता दें कि ट्रेनिंग में सिपाहियों की शारीरिक मजबूती और दीमागी तंदुरुस्ती पर जोर दिया जा रहा है। इसी को ध्यान में रखकर नया पाठ्यक्रम तैयार किया गया है।वही, बिहार पुलिस के मानव संसाधन विकास एवं प्रशिक्षण विभाग ने नए पाठ्यक्रम के अनुसार सिपाहियों की बुनियादी ट्रेनिंग भी प्रारंभ कर दी है।