Bihar Political : नीतीश कुमार के साथ दो BJP नेता ले सकते हैं डिप्टी सीएम पद की शपथ
बिहार में सियासी बदलाव की अटकलें जोरों पर हैं । अगर बीजेपी और जेडीयू के बीच गठजोड़ होता है तो फिर राज्य में दो डिप्टी सीएम हो सकते हैं । सूत्रों की मानें तो दोनों ही डिप्टी सीएम बीजेपी से हो सकते हैं । सुशील मोदी और रेणु देवी डिप्टी सीएम हो सकते हैं । ये दोनों पहले भी डिप्टी सीएम रह चुके हैं।
आपको बता दें पटना में शनिवार को बीजेपी के विधायकों और सांसदों की बैठक बुलाई गई थी । क्या इस बैठक में नीतीश कुमार के साथ जाने को लेकर कोई बात हुई है? सूत्र बताते हैं कि बैठक में यह इशारा किया गया है कि बीजेपी नीतीश कुमार के साथ मिलकर सरकार बनाने के लिए तैयार लेकिन जल्दबाजी में कोई फैसला नहीं लिया जाएगा । उधर, बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी ने कहा कि नीतीश जी ने न तो इस्तीफा दिया है और न ही किसी ने समर्थन वापस लिया है ।
आगे सम्राट चौधरी ने कहा, ”हम देश के विकास की चर्चा करते हैं । लोगों को लगता है कि हम सिर्फ राम की चर्चा करते हैं । हां हम राम के वंशज हैं तो उनकी चर्चा करेंगे ही । हमने राम मंदिर को भी पूरा किया । 370 के वादे को भी पूरा किया । विकास के काम को भी पूरा करेंगे ।