Bihar Politics: जेडीयू से अलग होते ही उपेंद्र कुशवाहा ने पार्टी में टूट के दिए बड़े संकेत

 Bihar Politics: जेडीयू से अलग होते ही उपेंद्र कुशवाहा ने पार्टी में टूट के दिए बड़े संकेत

JDU से अलग होते ही उपेंद्र कुशवाहा ने पार्टी में टूट के बड़े संकेत दिए हैं I आज मंगलवार को उपेंद्र कुशवाहा ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कहा कि जेडीयू में टूट होने वाली है I JDU के कई विधायक और विधान पार्षद उनके संपर्क में हैं I आने वाले समय में बहुत कुछ होने वाला है I उन्होंने यह भी कहा कि उनके संपर्क में तो हैं ही इसके अलावा उनके लोगों के संपर्क में भी JDU के कई लोग हैं जिसका खुलासा बहुत जल्द हो जाएगा I

आपको बता दें टूट के सवाल पर आगे उपेंद्र कुशवाहा ने कहा कि JDU में बचा ही क्या है? जेडीयू एक खाली मकान की तरह है I वहां क्या है कि टूटेगा? उस पार्टी में अब कुछ नहीं बचा है I भविष्य में नीतीश कुमार के साथ फिर से जाने के सवाल पर उपेंद्र कुशवाहा ने कहा कि राजनीतिक तौर पर अब वह नीतीश कुमार के साथ नहीं जा सकते लेकिन जरूरत पड़ी तो नीतीश कुमार को वो खून भी दे सकते हैं I वह नीतीश कुमार के सामने सबसे पहले खड़े रहेंगे I

उपेंद्र कुशवाहा अपनी अलग पार्टी बना चुके हैं I सोमवार को इसकी घोषणा भी हो गई I अब उपेंद्र कुशवाहा बिहार में यात्रा पर भी निकलेंगे I उपेंद्र कुशवाहा ने कहा कि बिहार के तमाम समाजवादी लोगों के पास जाएंगे और उनकी पूजा करेंगे I जिस तरह घर बनाने के बाद गृह प्रवेश किया जाता है, उसी प्रकार पार्टी बनाने के बाद वो बिहार के तमाम समाजवादी लोगों की पूजा करने के लिए बिहार की यात्रा पर निकलेंगे I उन्होंने ने कहा कि अभी यात्रा का नाम तय नहीं किया गया है I समय अभी तय नहीं है I इस महीने के आखिरी तक सब कुछ तय कर लिया जाएगा I

संबंधित खबर -