Bihar Politics: इफ्तार पार्टी में CM नीतीश कुमार शामिल, इसको लेकर राजनीतिक गलियारे में जबरदस्त चर्चा  

 Bihar Politics: इफ्तार पार्टी में CM नीतीश कुमार शामिल, इसको लेकर राजनीतिक गलियारे में जबरदस्त चर्चा  

जदयू एमएलसी खालिद अनवर की द्वारा सोमवार को पटना में दी गई इफ्तार पार्टी CM नीतीश कुमार शामिल हुए I इसको लेकर राजनीतिक गलियारे में जबरदस्त चर्चा हो रही है I दरअसल, खालिद अनवर ने पटना के फुलवारी शरीफ स्थित अपने सरकारी आवास पर सोमवार को इफ्तार पार्टी का आयोजन किया था I इसमें उन्होंने नीतीश कुमार को बतौर मुख्य अतिथि आमंत्रित किया था I

इन सबके बीच खास बात ये हैं कि इस इफ्तार पार्टी के लिए बनाए गए मंच पर लालकिले की आकृति बनाई गई थी I साथ ही कैप्शन में लिखा था, “बिहार के लोग आपके साथ हैं I देश आपका इंतजार कर रहा है, रमजान मुबारक I” माना जा रहा है कि जदयू ने लाल किले वाले पोस्टर लगा कर बिहार की जनता को यह संदेश देने की कोशिश की है कि सीएम नीतीश कुमार की नजर अब अगले वर्ष लाल किले से राष्ट्रीय ध्वज फहराने पर है I जदयू एमएलसी खालिद अनवर ने इफ्तार पार्टी के मंच के अलावा पटना की गलियों में भी लालकिले की पृष्ठभूमि वाले नीतीश कुमार के पोस्टर लगाए थे I

आपको बता दें बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पिछले काफी वक्त से देश के सभी विपक्षी दलों को एकजुट करने बात करते नजर आ रहे हैं I हालांकि, पीएम बनने के सावल को वे हमेशा ही टाल देते हैं I वे कहते हैं कि मैं पीएम की रेस में नहीं हूं I वे कहते है कि हम देश की सत्ता से बीजेपी को मुक्त करने के लिए विपक्ष को सिर्फ एकजुट करना चाहते हैं I इसके अलावा उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने भी पीएम और सीएम बनने की अटकलों को खारिज कर दिया था I उन्होंने कहा था कि न तो नीतीश जी पीएम बनने जा रहे हैं और न ही मैं सीएम बनने जा रहा हूं I हमारी कोशिश सिर्फ सांप्रदायिक शक्तियों को देश की सत्ता से बेदखल करना है I

संबंधित खबर -