बिहार की सियासत में जारी, राजद अपने विधायकों की आज बुलाई बैठक

 बिहार की सियासत में जारी, राजद अपने विधायकों की आज बुलाई बैठक

बिहार की सियासत में जारी उठापटक के बीच राजद ने अपने विधायकों-विधान पार्षदों की आज बैठक बुलाई है। विधायक दल की बैठक में गठबंधन को लेकर बड़े फैसले लिए जा सकते हैं। बिहार के मौजूदा सियासी हालात को देखते हुए लगता है कि महागठबंधन का टूटना तय हो गया है और बस इसका एलान बाकी है ।

आपको बता दें ये बैठक डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव के नेतृत्व में 5 देशरत्न मार्ग पर हो रही है। सूत्रों के मुताबिक सीएम नीतीश कुमार के संभावित फैसले पर RJD बड़ी रणनीति बना रही है। 2017 के हालात अगर दोबारा पैदा होते हैं तो RJD इसका डट कर मुकाबला करेगी।

सूत्र बताते हैं कि RJD किसी दलित चेहरे को आगे कर के अपना दावा भी पेश कर सकती है। कल दिन भर तेजस्वी ने कोर कमेटी के सदस्यों से इस पर चर्चा की है। वही आज सीएम नीतीश ने मीडिया के सवाल पर कहा हमारी तरफ से सब क्लियर अब “उन्हीं से पूछिए”। कल राज भवन हाई टी में तेजस्वी नहीं आए। सीएम नीतीश ने कहा जो नहीं आए उन्हीं से पूछिए।

संबंधित खबर -