Bihar Politics: तेजस्वी यादव के घर पर लगे डिप्टी सीएम वाले नेम प्लेट को अखबार से ढका गया, देखें

 Bihar Politics: तेजस्वी यादव के घर पर लगे डिप्टी सीएम वाले नेम प्लेट को अखबार से ढका गया, देखें

बिहार की राजनीति में एक बार फिर से बदलाव देखने को मिला है । JDU अध्यक्ष नीतीश कुमार ने रविवार को नाटकीय उलटफेर के बाद रिकॉर्ड नौवीं बार बिहार के मुख्यमंत्री के रूप में शपथ ली । उन्होंने महागठबंधन और विपक्षी दलों के ‘इंडिया’ गठबंधन को छोड़कर भारतीय जनता पार्टी (BJP) के साथ राज्य में एक नयी सरकार बनाई । वे इस सरकार से 18 महीने से भी कम समय पहले अलग हुए थे ।

आपको बता दें पटना में आरजेडी नेता तेजस्वी यादव के घर से एक तस्वीर सामने आई है । इस तस्वीर में आरजेडी नेता तेजस्वी यादव के आवास के बाहर नेमप्लेट पर लिखा ‘बिहार के डिप्टी सीएम’ को अखबारों के पन्नों से छिपा दिया गया है । नई सरकार गठन के बाद तेजस्वी यादव अब बिहार के डिप्टी सीएम नहीं रहेंगे । इससे पहले बिहार के पूर्व डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव ने अपने एक्स हैंडल का बायो चेंज कर लिया था । उनके घर में लगे नेमप्लेट लिखा ‘बिहार के डिप्टी सीएम’ को अखबारों के पन्नों से छिपा दिया गया है ।

वही गठबंधन टूटने के बाद तेजस्वी यादव ने कहा, ‘उनके जो विधायक हैं वो 45 हैं । हम क्यों नहीं क्रेडिट लें? यही नीतीश कुमार पहले कहते थे कि नौकरी देना संभव नहीं है। उनसे एक हफ्ते के अंदर उनसे बोलवाने का काम किया । इसके साथ ही स्पोर्ट्स पॉलिसी लाए । 70 दिन के अंदर 2 लाख से अधिक नौकरी दी । इनसे 17 महीने के सरकार में बहुत काम करवाया । ये तो थके हुए मुख्यमंत्री हैं । अभी खेल शुरू हुआ है । खेल बाकी है । मै जो कहता हूं वो करता हूं । 2024 में जेडीयू ही खत्म हो जाएगी ।

संबंधित खबर -