Bihar Politics:संतोष मांझी की कुंडली खंगालने वाले मुद्दे पर जीतन राम मांझी ने दिया बयान, कही ये बात…
महागठबंधन से अलग होने के बाद पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी की ‘हम’ पार्टी एनडीए (NDA) में शामिल हो गई है । वहीं, मंत्री रत्नेश सदा संतोष मांझी के कार्यकाल का जांच करवाने की बात कही है। इस पर शनिवार को जीतन राम मांझी ने कहा कि निकाल करके देखें। सबको हम साधुवाद देते हैं। कुंडली निकलेगी तो हम भी समझेंगे कि भाई क्या हम लोग की कुंडली में रखा है।
वहीं, महागठबंधन में अनबन पर उन्होंने कहा है कि हम अब एनडीए में आ गए हैं तो हम चाहेंगे कि महागठबंधन में खटपट हो जाए और टूट हो जाए। साथ ही आईएएस केके पाठक और शिक्षा मंत्री चंद्रशेखर के विवाद को लेकर पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी ने कहा है कि कोई रंजिश और कोई साजिश नहीं है । शिक्षा विभाग को ठीक करने का बीड़ा केके पाठक ने उठाया है, बहुत सराहनीय काम किया है।
जीतन राम मांझी ने आगे कहा शिक्षा के क्षेत्र में अगर काम नहीं होगा तो दिक्कत होगी। आज की जो शिक्षा की स्थिति है वह बहुत ही खराब है। ग्रामीण क्षेत्र में गरीब घर के पढ़ते बच्चे हैं, उन्हीं की शिक्षा की बात होती है । शहरों में बड़े घर के बच्चे तो पढ़ ही लेते हैं। केके पाठक इसलिए गरीबों के लिए अच्छा काम कर रहे हैं और शिक्षा विभाग में सुधारने का काम कर रहे हैं।