Bihar Politics:पार्टी के गठबंधन को लेकर पप्पु यादव ने किया बड़ा एलान, इस पार्टी के साथ करेंगे गठबंधन

 Bihar Politics:पार्टी के गठबंधन को लेकर पप्पु यादव ने किया बड़ा एलान, इस पार्टी के साथ करेंगे गठबंधन

लोकसभा चुनाव से पहले बिहार में छोटी-बड़ी पार्टियां अपने-अपने अनुसार रणनीति बनाने में जुटी हैं I जाप सुप्रीमो पप्पू यादव ने भी तय कर लिया है कि वह किसके साथ गठबंधन करेंगे I रविवार को जन अधिकार युवा प्रकोष्ठ की एक दिवसीय बैठक का आयोजन किया गया I इसमें पप्पू यादव ने एलान किया कि वह महागठबंधन का हिस्सा बन सकते हैं I पप्पू यादव ने कहा कि मैं राजनीतिक रूप से धर्मनिरपेक्ष रहा हूं I जहां तक गठबंधन की बात है तो समय आने पर सबको पता चल जाएगा कि मैं किसके साथ जाने वाला हूं I

पप्पू यादव ने कहा कि कांग्रेस और महागठबंधन की विचारधारा के आसपास जन अधिकार पार्टी की विचारधारा रही है I हमारा प्रयास होगा कि आगामी चुनाव में पार्टी समान विचारधारा वाली पार्टी के साथ गठबंधन करेगी, लेकिन तय तो उनको करना है I 23 जून को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की अगुवाई में विपक्षी दलों की बैठक पटना में होने जा रही है लेकिन पप्पू यादव को अभी तक आमंत्रण नहीं मिला है I इस पर पप्पू यादव ने दुखी मन से कहा कि बुलाएंगे तो वही लोग न, हमने तो पहले ही कह दिया है कि हम रंक हैं वह लोग राजा हैं I

आपको बता दें नीतीश और लालू को लेकर आगे जाप सुप्रीमो ने कहा कि हमारी औकात के मुताबिक ही न वह लोग बात करेंगे I उनके घर में शादी है तो कार्ड तो वे लोग भेजेंगे I पप्पू यादव ने कहा कि लालू यादव से तो मेरा पारिवारिक संबंध था I अच्छी बात है ये लोग विपक्षी एकता कर रहे हैं I हम धन्यवाद देंगे महागठबंधन और नीतीश कुमार को कि एक अच्छी पहल की शुरुआत करेंI

संबंधित खबर -