Bihar Politics: आरजेडी सांसद मनोज झा का नीतीश कुमार पर हमला, कहा…

 Bihar Politics: आरजेडी सांसद मनोज झा का नीतीश कुमार पर हमला, कहा…

आरजेडी सांसद मनोज झा ने आज बुधवार को पटना में प्रेस कॉन्फ्रेंस की । इस दौरान उन्होंने तेजस्वी यादव के किए गए कामों का जिक्र किया और उबलब्धियां गिनाईंn। उन्होंने सीएम नीतीश कुमार पर हमला बोला । तेजस्वी के अधूरे कामों को लेकर मनोज झा ने नीतीश कुमार से कहा कि इसे सिर्फ इसलिए मत रोक दीजिएगा कि ये सपना तेजस्वी यादव का था, बल्कि ये सपना बिहार का था । तेजस्वी यादव ने उस पर मुहर लगा दी थी ।

आपको बता दें मनोज झा ने कहा कि आशा कर्मियों की मांग पर सब कुछ हो चुका है । हस्ताक्षर हो चुके हैं । तेजस्वी यादव से राजनीतिक लड़ाई लड़िए । वो झुकेंगे नहीं । वो उस मिट्टी से बने हैं । लालू यादव के बेटे हैं, लेकिन आशा कर्मियों का जो मानदेय बढ़ चुका है उसको मत रोकिए । उन्होंने कहा, “मोइनुल हक स्टेडियम में कुछ दिनों पहले तेजस्वी यादव गए थे । सारा चीज उसका प्रोसेस हो चुका है । कई अस्पतालों के कायापलट का सारा प्रोसेस हो चुका है ।

आगे मनोज झा ने कहा कि दस लाख नौकरी की प्रतिबद्धता आरजेडी की थी । नीतीश कुमार वर्षों से शासन में हैं । पहले कभी नौकरी की चर्चा नहीं हुई । अब बिहार के युवा हताश हैं । सरकार रोजगार के लिए बनती है । जातीय गणना तेजस्वी यादव की देन हैं । उन्होंने ही आवाज उठाई ।

संबंधित खबर -