Bihar Politics: मीसा और रोहिणी के लोकसभा चुनाव लड़ने संजय झा बोले, कहा…
आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव की दो बेटी मीसा भारती और रोहिणी आचार्य 2024 के लोकसभा चुनाव मैदान में हैं । बड़ी बेटी मीसा भारती पाटलिपुत्र लोकसभा क्षेत्र दो बार हारने के बाद अब तीसरी बार चुनावी मैदान में है तो सारण सीट से छोटी बेटी रोहिणी आचार्य चुनाव मैदान में है । हालांकि लालू की दोनों बेटियों को चुनाव मैदान में आने पर एनडीए के नेता लगातार बयानबाजी कर रहे हैं ।
वहीं, आज जेडीयू कोटे के राज्यसभा नेता संजय झा ने रोहिणी और मीसा के चुनाव लड़ने पर लालू और नीतीश में बड़ा तुलना कर दिया है । संजय झा ने कहा है कि नीतीश जी ने कभी भी पर्सनल लेवल पर परिवार को राजनीति में नहीं लाए । परिवार के लोगों को राजनीति में लाने को लेकर नीतीश कुमार और लालू प्रसाद यादव की तुलना पहले भी हो चुकी है ।
संजय झा चुनाव प्रचार में जाने के लिए पटना एयरपोर्ट पहुंचे, जहां मीडिया से बातचीत के दौरान उन्होंने कहा कि मैं मीसा भारती और रोहिणी आचार्य पर कोई व्यक्तिगत टिप्पणी नहीं करना चाहता हूं, लेकिन इतना जरूर कहूंगा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार कभी भी पर्सनल लेवल पर परिवार को राजनीति में नहीं लाए । वह कभी भी परिवार लेवल की राजनीति नहीं किए हैं । वह 1985 से राजनीति में हैं और 18 साल से मुख्यमंत्री हैं उससे पहले वह केंद्र की राजनीति करते रहे हैं, लेकिन अपनी राजनीति में परिवार के किसी सदस्य को भी नहीं लाए हैं ।