Bihar Politics: बिहार के लिए केंद्रीय बजट पर सुशील मोदी का बयान, CM नीतीश कुमार ने उन पर बोला हमला
बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार समाधान यात्रा के तहत आज गुरुवार को सहरसा पहुंचे हुए हैं I इस दौरान उन्होंने मीडिया से बातचीत की I केंद्रीय बजट के सवाल पर उन्होंने जवाब दिया I वहीं, सुशील मोदी ने बयान दिया है कि बिहार को इस बजट में बहुत कुछ मिला है इस पर सीएम नीतीश कुमार ने कहा कि कहां कुछ मिला है? उनकी तो ड्यूटी है कुछ का कुछ बोलना I इससे उनको लाभ मिल जाए तो अच्छी बात है I
CM नीतीश कुमार ने कहा कि अनाप-शनाप बयानबाजी के बाद भी सुशील मोदी को कुछ नहीं मिला है I सुशील मोदी जब साथ में काम करते थे तो उनको सब पता है I उनकी बातों को लेकर सवाल आप लोग नहीं पूछा कीजिए I इस समय उनको अलग कर दिया गया है जिससे वो कुछ-कुछ बोलते रहते हैं जिससे उनको कुछ मिल जाए I सुशील मोदी के बयानबाजी का कोई अर्थ नहीं है I केंद्र सरकार ने इस बजट में बहुत कुछ कमी की है I जरूरी चीजों को भी खत्म कर दिया है I
आगे बजट पर सीएम नीतीश कुमार ने कहा कि लोगों के हित में कोई काम नहीं हो रहा है I गरीब राज्यों को लिए कुछ नहीं किया गया है I मनरेगा, किसान निधि योजना और कई योजनाओं में फंड की कटौती की गई है I सभी महत्वपूर्ण योजनाओं में कटौती कर दी गई है I इससे कुछ नहीं होने वाला है I केंद्र की योजनाओं को अपने बल पर बनानी चाहिए I केंद्र की योजनाओं को लागू करने में राज्य की राजस्व चली जाती है I लोन के लिए दायरा बढ़ाना चाहिए लेकिन इसके लिए कुछ नहीं किया गया है I सभी चीजों पर तो उन लोगों ने नियंत्रण कर लिया है I