Bihar Politics: तेजस्वी यादव के बयान पर विजय सिन्हा ने किया पलटवार, कहा – ‘वो धीरे धीरे सनातन संस्कृति…

 Bihar Politics: तेजस्वी यादव के बयान पर विजय सिन्हा ने किया पलटवार, कहा – ‘वो धीरे धीरे सनातन संस्कृति…

बिहार विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष विजय कुमार सिन्हा ने बिहार के उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव के अयोध्या मामले पर दिए गए बयान पर पलटवार किया है I उन्होंने कहा कि वो धीरे-धीरे सनातन संस्कृति और उसके संस्कारों से दूर होते जा रहे हैं I  

विजय सिन्हा ने कहा  “एक तरफ तेजस्वी यादव कहते हैं कि उनकी पीएम मोदी से कोई लड़ाई नहीं है, तो दूसरी तरफ उनका बयान आता है कि राम मंदिर निर्माण में पीएम मोदी की कोई जरुरत नहीं है I “सिन्हा ने कहा कि लगातार सनातन धर्म, ग्रंथों, देवी-देवताओं को लेकर विवादित बयानों में रहने वाले आरजेडी के नेताओं को उपमुख्यमंत्री की सह प्राप्त है I आरजेडी नेता इस तरह की बयानबाजी उनके इशारे पर दे रहे हैं I

आगे विजय कुमार सिन्हा ने कहा कि बिहार में पिछले 17 माह से चल रही महागठबंधन सरकार में ऐसा लग रहा है जैसे एक अभियान के तहत सनातन धर्म को अपमानित किया जा रहा है I उन्होंने कहा “सरकार के मंत्री कभी पवित्र ग्रंथ राम चरित्र मानस के विरुद्ध तो कभी दुर्गा और कभी देवी सरस्वती को अपमानित करने का कार्य कर रहे हैं I ऐसे कृत्यों के पीछे इन लोगों की नीयत वोट बैंक की राजनीति करने पर केन्द्रित है I तुष्टिकरण की राजनीति के चक्कर में सनातन धर्म को लेकर दिए जा रहे अनाप-शनाप बयान निराश करने वाले हैं और इससे मां भारती का हर संतान आहत है I”

संबंधित खबर -