बिहार : औरंगाबाद में बारिश और तेज हवा के कारण गिरा रेलिंग, टेंट के नीचे खाना खा रहे 3 लोगों की मौत, 4 घायल
बिहार के औरंगाबाद जिले के रफीगंज शहर के धुनिया मुहल्ला में श्राद्ध कार्यक्रम के दौरान अचानक बारिश और तेज हवाओं के कारण रेलिंग गिरने से 3 लोगों की मौत हो गई। इनमें से 2 लोगों की मौत रफीगंज में हुई जबकि एक की मौत इलाज के लिए ले जाने के दौरान रास्ते में हो गई।वही, एक की हालत गंभीर बताई जा रही है। मृतक की पहचान गया जिला के अतरी थाना क्षेत्र के बिरिनावां गांव के राजकुमार यादव, शेरघाटी के चितार गांव के भुनेश्वर प्रसाद एवं गया जिला के मानपुर के नौरंगा गांव के राहुल कुमार के रूप में की गई है।
घटना के बारे में बताया जा रहा है कि धुनिया मुहल्ला के रहने वाले प्रदीप कुमार के पिता रमेश प्रसाद की कुछ दिन पूर्व मृत्यु हो गई थी, जिसका श्राद्ध कार्यक्रम किया जा रहा था। इसी बीच खाने, पीने के लिए बगल की खाली जगह में सत्येंद्र कुमार के घर से रेलिंग में बांधकर टेंट लगाया गया था। बारिश होने की वजह से टेंट में पानी जमा हो गया और तेज हवा के कारण टेंट रेलिंग के साथ गिर गया। जिससे टेंट के नीचे खाना खा रहे 7 लोग घायल हो गए। जिसमें से 3 लोगों की मौत हो गई।
आपको बता दें कि सामुदायिक स्वास्थ केंद्र में डॉक्टर ने प्राथमिक उपचार कर घायल राहुल कुमार को गया मगध मेडिकल में रेफर कर दिया, लेकिन रास्ते में ही दम तोड़ दिया। घायल सनी कुमार, रविरंजन सहित 4 लोगों को औरंगाबाद सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया है। रफीगंज पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए औरंगाबाद सदर अस्पताल भेज दिया है। श्राद्ध कार्यक्रम में कुछ लोग खाना खाकर निकल रहे थे और कई लोग जा रहे थे तभी हादसा हो गया। हादसा के बाद पूरे रफीगंज शहर में चीख-पुकार मच गई।