बिहार : रेलवे बोर्ड ने जारी किया आदेश, ट्रेन में यात्रियों के लिए शुरू करें पके भोजन की सुविधा
बिहार के इन ट्रेनों में यात्रा वाले यात्रियों के लिए खुशखबरी है। रेलवे ने फिर से आदेश जारी किया है कि ट्रेन में यात्रियों के लिए पका हुआ भोजन की सुविधा शुरू किया जाएगा। आपको बता दें कोरोना को देखते हुए यात्रा के दौरान खाना और बेडरोल उपलब्ध कराने की सुविधा बंद कर दी गई थी। लेकिन अब जल्द ही रेलवे यात्रियों को पका हुआ भोजन परोसने की सुविधा फिर से शुरू करेगी। इसके लिए रेलवे बोर्ड ने आदेश भी जारी कर दिया है।
जानकारी के अनुसार, बहुत जल्द भागलपुर रेलखंड पर चलने वाली विक्रमशिला एक्सप्रेस, ब्रह्मपुत्र मेल सहित अन्य ट्रेनों में पेंट्रीकार की सुविधा शुरू हो जायेगी। रेलवे बोर्ड ने ट्रेनों में यात्रियों को पका हुआ भोजन की सुविधा फिर से शुरू करने का आदेश जारी किया है। रेलवे बोर्ड ने पिछले साप्ताह एक पत्र में इंडियन रेलवे कैटरिंग एंड टूरिज्म कॉरपोरेशन (IRCTC) को सेवा फिर से शुरू करने के लिए कहा है। रेलवे बोर्ड ने यह भी कहा कि यात्रियों को रेडी-टू-ईट भी परोसा जाता रहेगा।
रेलवे के बयान के अनुसार, आपको बता दें सामान्य ट्रेन सेवाओं की बहाली, यात्रा करने वाले यात्रियों की आवश्यकताओं और देशभर के भोजनालयों, रेस्तरां, होटलों और ऐसे अन्य स्थानों में कोविड लॉकडाउन प्रतिबंधों में ढील के मद्देनजर, रेल मंत्रालय द्वारा पके हुए खाने की सेवाओं को फिर से शुरू करने का निर्णय लिया गया है। ट्रेनों में खाने के लिए तैयार भोजन की सेवा भी जारी रहेगी।