बिहार : शादी – ब्याह में पुलिस के छापेमारी को लेकर नीतीश कुमार बोले, जब गड़बड़ नहीं करते हैं तो क्या दिक्कत है?
बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा ऐसी शिकायतें पुलिस को मिली हैं कि शादी – ब्याह के कार्यक्रम में कुछ लोगों को शराब पिलाने का व्यवस्था रहता है। पुलिस को कहीं से कोई सूचना मिल रही है तो उसके हिसाब से वह वहां जाकर छापेमारी कर रही है। इसके लिए तो किसी को चिंता नहीं करनी चाहिए। उन्होंने सवालिया लहजे में कहा कि जब गड़बड़ करते ही नहीं हैं तो क्या दिक्कत है?
सीएम नीतीश कुमार ने बीते दिन सोमवार को पत्रकारों के सवालों का जवाब दे रहे थे। पत्रकारों ने सवाल किया कि राज्यभर में छापेमारी हो रही है, जिसकी प्रशंसा हो रही है। पर, इनमें कई जगहों से शिकायतें भी आ रही हैं कि पुलिस शादी-समारोह में अचानक पहुंच कर तलाशी ले रही है। नीतीश कुमार ने आगे कहा कि बहुत अच्छा है कि कहीं भी शराब के बारे में पता चला तो पुलिसवालों ने कार्रवाई की।उन्होंने यह भी कहा कि इसकी जानकारी हमलोगों को नहीं है। जो न्यूज आता है, उसी को देखते हैं और इसके बारे में जानकारी लेते हैं।
आपको बता दें नीतीश कुमार ने कहा आज ही जो न्यूज आया है, उसके बारे में हमारे कार्यालय के पदाधिकारी पूछताछ भी कर रहे हैं। लेकिन, यह जिम्मेदारी प्रशासन और पुलिस को दी गई है कि एक-एक चीज को देखिए। शराबबंदी का उल्लंघन करने वालों पर कार्रवाई कीजिए। शराब पीना और उपलब्ध कराना गलत, अनैतिक और बिल्कुल गैरकानूनी है। लोगों को जागरूक भी करना है।एक सवाल पर सीएम ने यह भी कहा कि लोगों में छापेमारी से भय नहीं बल्कि खुशी होगी, आप देखिएगा।