बिहारः एसडीएम संजय कुमार की कोरोना से मौत, बिहारशरीफ में शोक की लहर

 बिहारः एसडीएम संजय कुमार की कोरोना से मौत, बिहारशरीफ में शोक की लहर

प्रदेश में बिहारशरीफ के एक अधिकारी एसडीएम संजय कुमार की कोरोना से मौत हो गई। एसडीएम कोविड-19 वायरस से संक्रमित थे और उनका ईलाज राजधानी पटना के एम्स में कराया जा रहा था। उनके निधन से बिहारशरीफ में शोक की लहर है।
प्रदेश में कोरोना संक्रमण की दर पिछले चौबिस घंटों में 1.01 प्रतिषत की कमी दर्ज की गयी है। अभी राज्य में कोविड संक्रमण की दर 3.11 है जबकि इसके पूर्व 4.12 कोरोना संक्रमण की दर थी।
बिहार राज्य में कोरोना संक्रमण के 4375 नए केस शनिवार को दर्ज किए गए है जबकि कोरोना संक्रमण के नए मामले एक दिन पूर्व 5,155 मिले थे तथा कोरोना संक्रमित मरीज 10,151 ठीक हुए थे।
प्रदेश में बीते चौबीस घंटे में 8676 कोरोना मरीज स्वस्थ हुए है जबकि 103 कोरोना संक्रमित मरीजों की मौत हुई है। राज्य में 92.12 फीसदी कोरोना संक्रमण मरीजों के स्वस्थ होने की दर हो है। संवाददाता, ए बी बिहार न्यूज।

संबंधित खबर -