बिहार : नवादा में नक्सलियों के बड़ी साजिश को सुरक्षाबलों ने किया नाकाम,भारी मात्रा में विस्फोटक बरामद

बिहार के नवादा जिले में सुरक्षाबलों ने नक्सलियों के बड़ी साजिश को नाकाम कर दिया। SSB की 29 वीं बटालियन के कंपनी कमांडर सुमन सौरभ व कौआकोल पुलिस द्वारा शुक्रवार को संयुक्त अभियान में जिले की झारखंड व जमुई जिले की सीमा से लगे कौआकोल के मधुरापुर जंगल से भारी मात्रा में विस्फोटक सामग्री बरामद किया गया।
मिली जानकारी के अनुसार सुरक्षाबलों को जंगलों में विस्फोटक लगाये जाने का इनपुट मिला था। इसी के आधार पर सुबह से ही SSB गया के कमाण्डेन्ट हरे कृष्ण गुप्ता के निर्देश पर जंगलों में लगातार सर्च अभियान चलाया जा रहा था। इसी दौरान सुरक्षाबलों को एक संदिग्ध वस्तु दिखाई दिया। माइन डिटेक्टर से जांच में यह विस्फोटक पाया गया। उसके बाद SSB गया से खोजी कुत्ता बुलाया गया और इसके विस्फोटक होने की पुष्टि की।
उसके बाद मौके पर पहुंचे बम निरोधक दस्ता द्वारा विस्फोटक को उसी स्थान पर नष्ट कर दिया गया। बरामद किये गये विस्फोटक की मात्रा लगभग 10 केजी बतायी जा रही है। इसके अलावा 12 वोल्ट की एक एक्साइड बैट्री, 50 मीटर तार व 01 डेटोनेटर भी बरामद किया गया है। विस्फोटक एक स्टील के कंटेनर में छिपाकर रखा गया था। अभियान में SSB के इंस्पेक्टर राकेश कुमार, इंस्पेक्टर राजीव कुमार, एएसआई बिपीन कुमार व जवानों के अलावा कौआकोल थाना के ASI दीपनारायण प्रसाद शामिल थे।