BIHAR : बिजली चोरी करते पकड़े जाने पर अब लगेंगे स्मार्ट प्रीपेड मीटर, जानें प्रीपेड मीटर के बारे में
बिहार में अब बिजली चोरी करते पकड़े जाने पर उपभोक्ताओं के घरों या संस्थानों में स्मार्ट प्रीपेड मीटर लगाये जायेंगे। पोस्टपेड मीटर के जरिए कनेक्शन नहीं दिया जाएगा। साउथ बिहार पावर डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी ने इसकी जवाबदेही सिंगल फेज के लिए कनीय विद्युत अभियंता और थ्री फेज के लिए सहायक विद्युत अभियंता को दी है।
आपको बता दें कंपनी ने निर्णय लिया है कि वैसे लोग जो बिजली का अवैध रूप से उपभोग करते पाए जाते हैं, उन पर जुर्माना, प्राथमिकी की राशि जमा करने के बाद उनका कनेक्शन स्मार्ट मीटर में बदला जाएगा।वही, बिजली चोरी के खिलाफ अप्रैल में सघन छापेमारी अभियान चला, जिसमें साउथ बिहार के अंचलों में एक लाख 14 हजार 886 मीटरों की जांच की गई।
इस जाँच में 2076 उपभोक्ता बिजली चोरी करते पकड़े गए। इन सबों पर प्राथमिकी दर्ज की गई। पेसू समेत भागलपुर और मुंगेर अंचलों में चोरी की संख्या कम है। आरा में 139, औरंगाबाद में 248, भागलपुर में 58, गया में 356, जमुई में 144, मुंगेर में 58, नालंदा में 279, पटना में 428, पेसू पूर्वी में 46, पेसू पश्चिमी में 14, सासाराम में 306 पर प्राथमिकी दर्ज हुई है।