Bihar Teacher News: बिहार में बच्चों के लिए स्कूल बंद, अब शिक्षक छुट्टी की कर रहे हैं मांग
गर्मी को देखते हुए सरकारी स्कूल बच्चों के लिए बंद रहेंगे । 8 जून तक बच्चों को राहत मिली है, लेकिन शिक्षकों के लिए खुले रहेंगे । इसको लेकर वैशाली, बेतिया के जिला शिक्षा पदाधिकारी ने इस संबंध में पत्र भी जारी किया है । अब शिक्षक सवाल उठा रहे हैं । टीईटी प्रारंभिक शिक्षक संघ के प्रदेश संयोजक राजू सिंह ने कहा कि क्या शिक्षक इंसान नहीं हैं? शिक्षकों के लिए स्कूल खुला हुआ है । सैंकड़ों बच्चों के बेहोश होने के बाद सीएम नीतीश ने संज्ञान लिया व सरकारी स्कूलों में शिक्षण कार्य स्थगित करने का आदेश दिया गया ।
राजू सिंह ने कहा कि शिक्षकों को लगातार जो प्रताड़ित करने का दौर चल रहा है उस पर सीएम नीतीश से बिहार के तमाम शिक्षक उम्मीद रखते हैं कि आप हमारी समस्याओं के बारे में भी सोचेंगे। सुबह छह बजे महिला शिक्षकों को स्कूल जाने में काफी परेशानी होती है । चिलचिलाती धूप में दोपहर डेढ़ बजे स्कूल से घर पहुंचने में परेशानी होती है । इन तमाम चीजों को लेकर शिक्षक समाज काफी आहत है । सीएम नीतीश से आग्रह है कि हमारी समस्याओं का संज्ञान लेते हुए उसका समाधान करें ।
बिहार प्रारंभिक युवा शिक्षक संघ के प्रदेश संयोजक दीपांकर गौरव ने कहा कि जिस तरह बच्चों को छुट्टी दी गई है उसी तरह शिक्षकों को भी छुट्टी दी जाए । हाथ जोड़कर सीएम नीतीश एवं शिक्षा विभाग के प्रधान सचिव प्रार्थना करता हूं क्योंकि ग्रीष्मावकाश में शिक्षकों ने लगातार काम किया था व परिश्रम करके बिहार के शिक्षा व्यवस्था को पटरी पर लाने का काम किया । अगर शिक्षकों के लिए भी स्कूल बंद कर दिया जाए तो इससे बड़ा फैसला बिहार सरकार का और कुछ नहीं होगा । इससे शिक्षकों को मानसिक प्रताड़ना से आजादी मिलेगी ।