बिहार शिक्षक नियोजन निमावली होगा बड़ा बदलाव, BPSC के जरिए होगी नियुक्ति
बिहार सरकार शिक्षक नियोजन नियमावली, 2020 में बड़ा बदलाव करने जा रही है I जिसके तहत शिक्षकों के नियोजन की प्रक्रिया और नियोजन इकाई को केंद्रीयकृत किया जायेगा I पंचायती राज संस्थाओं को इससे या तो अलग किया जायेगा या उनकी भूमिका सीमित कर दी जायेगी I संशोधित नियमावली को जल्द ही कैबिनेट में पेश किये जाने की तैयारी है I शिक्षक नियोजन की प्रक्रिया में बदलाव का संकेत शिक्षा मंत्री प्रो चंद्रशेखर ने झंझारपुर में आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में दी I
सूत्रों के मुताबिक, केंद्रीयकृत नियोजन सिस्टम के जरिये सभी अभ्यर्थियों को ऑनलाइन आवेदन करने होंगे I वरीयताक्रम में वे विभिन्न नियोजन इकाइयों के लिए आवेदन कर सकेंगे I अभ्यर्थियों से आवेदन लेने, उनका इंटरव्यू , काउंसेलिंग और मेरिट लिस्ट जारी करने तक की प्रक्रिया को केंद्रीकृत किया जायेगा I यह जिम्मेवारी बिहार लोक सेवा आयोग या बिहार राज्य कर्मचारी चयन आयोग को दी जा सकती है I
आपको बता दें पिछले दिनों शिक्षा विभाग के साथ बैठक में कई शिक्षक संगठनों ने शिक्षक नियोजन को पारदर्शी बनाने के लिए पंचायती राज संस्थाओं को इससे मुक्त करने का सुझाव दिया था I वही झंझारपुर में शिक्षा मंत्री प्रो चंद्रशेखर ने प्रेस कांफ्रेंस में कहा कि शिक्षक नियोजन नीति में अब बदलाव करने की जरूरत है I पूर्व में नियोजन इकाइयों ने शिक्षा व्यवस्था को कमजोर किया है I इसमें परिवर्तन लाने के लिए सरकार काम कर रही है I पंचायती सिस्टम से बाहर निकाल नियोजन की एक केंद्रीय व्यवस्था बनायी जा रही है I