Bihar Teacher Result: 2 नवंबर को पटना के गांधी मैदान में शिक्षकों को नियुक्ति पत्र बाटेंगे CM नीतीश कुमार
बिहार में एक बार फिर नियुक्त पत्र बांटने की तैयारी शुरू हो गई है I मुख्यमंत्री नीतीश कुमार दो नवंबर को पटना के गांधी मैदान में शिक्षकों को नियुक्ति पत्र बाटेंगे I प्राथमिक, माध्यमिक एवं उच्च माध्यमिक विद्यालयों की परीक्षा में सफलता हासिल करने वाले शिक्षकों को नियुक्ति पत्र दिया जाएगा I मंगलवार से बीपीएससी ने शिक्षक भर्ती परीक्षा का रिजल्ट जारी करना शुरू कर दिया है I
आपको बता दें शिक्षा विभाग ने नियुक्ति पत्र बांटे जाने की तैयारी को लेकर पटना जिला शिक्षा पदाधिकारी को पत्र लिखा है I दो नवंबर को गांधी मैदान में एक बड़े कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा जिसमें सभी नवनियुक्त शिक्षकों का जुटान होगा I माध्यमिक शिक्षा निदेशक कन्हैया प्रसाद श्रीवास्तव की ओर से लिखी गई चिट्ठी में कहा गया है कि नियुक्ति पत्र दो नवंबर को बांटे जाएंगे I कार्यक्रम के आयोजन के लिए पटना जिला शिक्षा पदाधिकारी को प्राधिकृत किया गया है I
आपको बता दें बीते दिन मंगलवार को उच्च माध्यमिक का रिजल्ट जारी हुआ I पहले हिंदी विषय का रिजल्ट जारी किया गया I इसके बाद अंग्रेजी, मैथिली, बंगाली, संस्कृत और उर्दू विषय के शिक्षकों का रिजल्ट प्रकाशित किया गया I हिंदी विषय में कुल 525 अभ्यर्थियों को सफलता मिली I वहीं उर्दू की बात करें तो 145 अभ्यर्थी सफल हुए हैं I उर्दू विषय के लिए कुल 165 अभ्यर्थी परीक्षा में शामिल हुए थे I अंग्रेजी में 2323 अभ्यर्थी सफल हुए हैं I इंग्लिश के लिए साढ़े 6 लाख अभ्यर्थी परीक्षा में शामिल हुए थे I वही माध्यमिक स्कूल के लिए सफल अभ्यर्थियों की लिस्ट आज बुधवार को जारी किया जा सकता है I एक-एक कर सभी सब्जेक्ट का रिजल्ट जारी होने लगा है I आज से सभी जिलों में नियुक्ति की प्रक्रिया भी शुरू हो जाएगी I सफल अभ्यर्थियों को जिलों का भी आवंटन किया जा रहा है I 18 से 24 अक्टूबर तक सफलता हासिल करने वाले शिक्षकों का काउंसलिंग सह उन्मुखीकरण का कार्य किया जाएगा I