बिहार: बेवजह घूमने वालों को पुलिस ने उठक-बैठक, मेंढक की तरह कूदने की अनोखी सजा दी

 बिहार: बेवजह घूमने वालों को पुलिस ने उठक-बैठक, मेंढक की तरह कूदने की अनोखी सजा दी

कोरोना महामारी के दूसरी लहर से निपटने हेतु पूरा देष लगातार संघर्ष कर रहा है। कोरोना संक्रमितों की संख्या में बढ़ोतरी होने से स्वास्थ्य सेवाओं पर काफी दबाव बढ़ा है जिससे देश में ऑक्सीजन, अस्पतालों में बेड, रेमडेषिवरि इंजेक्षन तथा अन्य जरूरी दवाओं की कमी का सामना कोरोना मरीजों को करना पड़ रहा है।
कोविड-19 वायरस महामारी की चेन को तोड़ने के लिए देष के कई राज्यों द्वारा लॉकडाउन लगाया गया है। लेकिन राज्य के कुछ लोगों द्वारा लॉकडाउन के नियमों को नजरअंदाज किया जा रहा है। वे बेवजह ही घूमने के लिए घरो से निकल पड़ते है। लॉकडाउन के दौरान बेवजह निकलने वालो पर पुलिस अपने अपने तरीके से सजा दे रही है।
बिहार के किशनगंज में पुलिस द्वारा लॉकडाउन उल्लंघन करने वालों की सजा का एक वीडियों सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। वायरल वीडियो किषनगंज के अंतर्गत डे मार्केट की बतायी जा रही है। किशनगंज की पुलिस ने लॉकडाउन उल्लंघन करने वालों को उठक-बैठक कराने, मेंढ़क की तरह कूदने तथा मगरमच्छ की तरह सड़कों पर तैरने की अनोखी सजा दी है।
देश के कई राज्यों में लॉकडाउन लागू होने की वजह से कोरोना संक्रमितों के नये मामलों में कमी देखने को मिल रही है। लेकिन देश में अभी भी रोजाना तीन लाख से अधिक नये कोरोना संक्रमितों के मामले दर्ज किए जा रहे है। देष में बीते चौबीस घंटे में कोरोना संक्रमितों के 3,62,727 नए मामले दर्ज हुए और कोरोना संक्रमण से 4120 लोगों की मौत हुई है। संवाददाता, ए बी बिहार न्यूज।

संबंधित खबर -