बिहार : औरंगाबाद में बीच सड़क पर धू-धू कर जलने लगी शादी वाली कार, दूल्हा-दूल्हन ने ऐसे अपनी बचाई जान

 बिहार : औरंगाबाद में बीच सड़क पर धू-धू कर जलने लगी शादी वाली कार, दूल्हा-दूल्हन ने ऐसे अपनी बचाई जान

बिहार के औरंगाबाद जिले में एक दूल्हा-दूल्हन की गाड़ी में अचानक आग लग गयी। गाड़ी बीच सड़कर पर धू-धू कर जलने लगी। कार में सवार दूल्हा और दूल्हन एवं अन्य लोगों ने आनन फानन में भाग कर जान बचाई।प्राप्त जानकारी के अनुसार, यह हादसा औरंगाबाद के मुफस्सिल थाना क्षेत्र में बिजौली मोड़ से आगे पेट्रोल पंप के पास की है। जहां दुल्हन को लेकर लौट रही दूल्हे की गाड़ी में अचानक आग लग गई और धू-धू कर जल उठी। गाड़ी में सवार सभी लोगों ने भाग कर बचाई जान। फिलहाल सभी लोग सुरक्षित हैं।

जानकारी के मुताबिक, नगर थाना क्षेत्र के बिंदु आरा मशीन निवासी रवि प्रकाश उर्फ मोनू की शादी नवीनगर थाना क्षेत्र के मझियावां गांव में शुक्रवार की रात संपन्न हुई। शनिवार की सुवह रवि प्रकाश अपनी नई नवेली दुल्हन ममता कुमारी को लेकर अपनी सजी सजाई कार से औरंगाबाद लौट रहा था। गाड़ी में रवि प्रकाश और ममता के अलावा उसके बहनोई अरुण ठाकुर, दो बच्चे रॉकी और अंशु भी सवार थे।

आपको बता दें गाड़ी का चालक मनीष कुमार ने बिजौली मोड़ के समीप पेट्रोल पंप में तेल लेने के लिए गाड़ी घुमाई। यहां गाड़ी रूक जाने के साथ ड्राइ‌र ने देखा कि उसके बोनट से धुआं निकल रहा था। बोनट को उठा कर आग बुझाने की कोशिश में वहां मौजूद लोग जुट गये। लेकिन, जबतक प्रयास किया जाता, तब तक आग फैलने लगी। ड्राइवर ने सूझ-बूझ का परिचय देते हुए गाड़ी को तुरंत पेट्रोल पंप से बाहर निकाल लिया। थोड़ी ही देर में पूरी गाड़ी धू-धू कर जल उठी।

वही, गाड़ी मालिक टिकरी मोड़ निवासी रूपेश कुमार ने बताया कि करीब एक साल पहले उन्होंने महिंद्रा एक्सयूवी 300 की खरीद की थी। उन्होंने बताया आग कैसे लगी, इसका पता नहीं चल पाया है। शॉर्ट सर्किट से आग लगने की आशंका जताई गई है। सूचना पर पहुंची फायर ब्रिगेड की टीम ने गाड़ी में लगी आग को बुझाया।

संबंधित खबर -