बिहार : मुजफ्फरपुर में दिनदहाड़ें बाथरूम की खिड़की से बैंक में घुसा चोर गिरफतार, पूछताछ जारी
बिहार के मुजफ्फरपुर जिले में एक चोर दिनदहाड़े बाथरूम की खिड़की से बैंक में घुस गया। जिले के कुढ़नी स्टेशन चौक स्थित इंडियन बैंक में आज रविवार की सुबह करीब 8 बजे वह घुसा। बैंक के अंदर से कुछ तोड़फोड़ की आवाज लोगों को सुनाई दी। स्थानीय लोगों ने इसकी सूचना तुरंत कुढ़नी थाने की पुलिस को दी। सुचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंचकर छानबीन की। पुलिस और स्थानीय लोगों ने मिलकर बैंक को चारों तरफ से घेर लिया। पुलिस ने बैंक के स्टाफ को बुलाया और ताला खोल कर अंदर घुसे चोर को पकड़ लिया। उसके बाद अपने साथ थाने लेकर आई I
ये भी पढ़ें Bihar Corona Update : कोरोना के मामलों में वृद्धि, पटना में 30 समेत बिहार में 44 नए मामले
फिलहाल, पुलिस आरोपी से पूछताछ चल रही है। थानेदार अरविंद पासवान ने बताया कि बैंक में घुसे चोर को गिरफ्तार कर लिया गया है। उससे पूछताछ की जा रही है। वही, ग्रामीण सह चिकित्सक पूर्व पंसस मोहन प्रसाद ने बताया कि सुबह 8 बजे लोगों को बैंक में कुछ तोड़ने की आवाज सुनाई दी। लोग बैंक के पास पहुंचे तो अंदर से आवाज आ रही थी। ऐसा लग रहा था कि आरोपी बैंक की सेफ को तोड़ने का कोशिश कर रहा था। उसके बाद लोगों ने इसकी सुचना पुलिस को दे दी। चोर बैंक के जेनरेटर कक्ष का सेंध काट कर बाथरूम के रास्ते अंदर घुसा था।
ये भी पढ़ें बिहार का नाम रौशन करना चाहते हैं अभिषेक झा
आपको बता दें बैंक के अंदर चोर घुसे होने की बात सुनकर आसपास के ग्रामीण मौके पर पहुंचे। लोगों ने बैंक को घेर हंगामा करना शुरू कर दिया। स्थिति को देखते हुए अतिरिक्त पुलिसकर्मियों को बैंक पर बुलाया गया। बैंक गेट के पास पुलिस की गाड़ी लगाई गई। आनन-फानन में पुलिस ने चोर को गाड़ी में बैठा लिया। इस बीच लोगों ने पुलिस से चोर को छीनने का प्रयास किया। पुलिस की गाड़ी को रोकने का प्रयास किया। लेकिन पुलिस चोर को लेकर थाने निकल गई। थाने पर भी लोगों की भारी भीड़ इकठ्ठा हो गई।