बिहार : मुजफ्फरपुर में AES से तीसरी मौत, बिहार सरकार ने लोगों से सतर्क रहने की अपील की

 बिहार : मुजफ्फरपुर में AES से तीसरी मौत, बिहार सरकार ने लोगों से सतर्क रहने की अपील की

मुजफ्फरपुर में AES से एक बच्ची की मौत हो गई है I AES से पीड़ित 3 वर्षीय शिवानी का SKMCH में इलाज के दौरान की मौत हो गई I मृतक शिवानी कांटी प्रखंड स्थित गोविंद फूलकांहा के रहनीवाली है I जबकि एक अन्य मरीज नरकटियागंज स्थित कोइया गांव का के 7 बर्षीय बच्चे का इलाज चल रहा हैI शिवानी से पहले वैशाली और सीतामढी के दो बच्चें की मौत AES से हो चुकी है I यानी SKMCH में इलाज के दौरान इस साल तीन बच्चों की मौत हो चुकी है,जबकि की अन्य बच्चें का इलाज चल रहा हैI

SKMCH प्रबंधन ने बताया अभी तक उनके अस्पताल में AES से जुड़े 45 केस आ चुके हैं। इसमें से कई बच्चें स्वस्थ होकर वापस जा चुकें हैं जबकि 3 की मौत हो चुकी है I इन 45 केस में मुजफ्फरपुर के 29 मोतिहारी के 4, बेतिया से 3 सीतामढ़ी से 4 अररिया से एक वैशाली से 3 और सारण का एक केस है। मुजफ्फरपुर, सीतामढी व वैशाली के बच्चे की मौत इलाज के दौरान हुई है।

आपको बता दें बिहार सरकार का स्वास्थ्य विभाग AES को लेकर लगातार लोगों को जागरूक कर रहा है I बुखार या अन्य तरह का लक्ष्ण होने पर तुरंत अस्पताल जाने की सलाह दे रहा है ताकि समय से इसका इलाज कर बच्चों की ठक किया आज सकेI सरकार ने सभी लोगों से सतर्क रहने की अपील की है I

संबंधित खबर -