बिहार : नवमी और दशमी मेला के दौरान किसी भी आपात स्थिति से निपटने के लिए,इन अस्पतालों में जारी रहेगा इमरजेंसी सेवा

 बिहार : नवमी और दशमी मेला के दौरान किसी भी आपात स्थिति से निपटने के लिए,इन अस्पतालों में जारी रहेगा इमरजेंसी सेवा

बिहार में नवमी और दशमी मेला के दौरान किसी भी आपात स्थिति से निपटने के लिए अस्पतालों की इमरजेंसी सेवा 24 घंटे जारी रहेगी। राज्य के सबसे बड़े अस्पताल PMCH, IGIMS, AIIMS Patna , NMCH समेत गुरु गोविंद सिंह अस्पताल, राजवंशी नगर हड्डी अस्पताल, न्यू गार्डिनर रोड अस्पताल, गर्दनीबाग अस्पताल व अन्य शहरी PHC अस्पताल में 24 घंटे सेवा जारी रहेगा।

आपको बता दें आपात स्थिति से निपटने के लिए इन अस्पतालों में अतिरिक्त डॉक्टरों और नर्सिंग सहायक की तैनाती कर दी गई है।सिविल सर्जन डॉ विभा कुमार सिंह ने बताया कि सभी अस्पतालों को आपात स्थिति के लिए सूचित कर दिया गया है। चौबीसों घंटे डॉक्टरों की तैनाती के निर्देश जारी कर दिए गए है। यही नहीं जिले की एंबुलेंस सेवाओं को भी सचेत किया गया है।

वही, PMCH के अस्पताल अधीक्षक डॉ आईएस ठाकुर और प्राचार्य डॉ बीपी चौधरी ने बताया कि मेडिकल और सर्जिकल इमरजेंसी में नियमित डॉक्टरों के अलावा कुछ अतिरिक्त डॉक्टरों की भी ड्यूटी लगा दी गई है। साथ ही आईजीआईएमएस (IGIMS) के अधीक्षक डॉ मनीष मंडल ने बताया कि ट्रामा और मेडिकल इमरजेंसी को भी सचेत रहने को कहा गया है।इसके अलावा आप इन अस्पतालों के नंबर पर कॉल भी कर सकते हैं।

PMCH कंट्रोल रूम- 0612- 2300080-

PMCH मेडिकल इमरजेंसी- 0612- 2300177

PMCH पूछताछ- 0612 2302266-

IGIMS- 0612-2287225,

– राजबंशी नगर अस्पताल निदेशक- 9470003586- राजेंद्र नगर अस्पताल निदेशक- 9470003595- गर्दनीबाग अस्पताल प्रभारी- 9470003584

संबंधित खबर -