बिहार : सड़क दुर्घटना रोकने के लिए इंजीनियरिंग के छात्रों ने बनाया ड्राइवर सेफ्टी डिवाइस, नींद लगते ही बजने लगेगा अलार्म

 बिहार : सड़क दुर्घटना रोकने के लिए इंजीनियरिंग के छात्रों ने बनाया ड्राइवर सेफ्टी डिवाइस, नींद लगते ही बजने लगेगा अलार्म

सड़क दुर्घटना रोकने के लिए बिहार के भागलपुर इंजीनियरिंग कॉलेज के छात्रों ने ड्राइवर सेफ्टी डिवाइस बनाया है। यह डिवाइस चश्मे की तरह काम करेगा। ड्राइवर इसे लगाकर जब ड्राइविंग करेंगे तो डिवाइस उनकी आंखों पर नजर रखेगा। ड्राइवर के सोते ही डिवाइस अलार्म की तरह बजने लगेगा। तीन बार अलार्म बजने के बाद गाड़ी खुद रूक जाएगी।

आपको बता दें इस डिवाइस को GPS से जोड़ने की तैयारी भी चल रही है ताकि गाड़ी मालिक को पता चल सके कि उनका ड्राइवर किस तरह गाड़ी चला रहा है। भागलपुर इंजीनियरिंग कॉलेज के फाइनल इयर के छात्र निशांत कुमार (इलेक्ट्रॉनिक्स) और नदीम अहमद खान (इलेक्ट्रिकल) ने यह डिवाइस तैयार किया है। निशांत ने बताया कि अधिकतर दुर्घटनाओं में ड्राइवर की आंख लग जाने के कारण होती है।

इसके अलावा, नशे की हालत में गाड़ी चलाने से भी कई बार हादसे होते हैं। इन दोनों पर एक साथ काम किया गया है। नींद लगने की आदतों को रोकने के लिए डिवाइस बन गया है। फरवरी माह तक शराब पीकर गड़ी चलाने वालों के लिए भी डिवाइस बनकर तैयार हो जाएगा। कॉलेज की प्राचार्य डॉ. पुष्पलता ने कहा कि बीईसी के छात्र बेहतर काम कर रहे हैं। यह डिवाइस समाज के लिए वरदान साबित होगा। उन्होंने कहा कि रोबोट के क्षेत्र में भी यहां के छात्र काम कर रहे हैं।

संबंधित खबर -