बिहार : जूनियर क्रिकेट को बढ़ावा देने के लिए, आज से उर्जा स्टेडियम में कारपोरेट क्रिकेट लीग का दिखेगा रोमांच

 बिहार : जूनियर क्रिकेट को बढ़ावा देने के लिए, आज से उर्जा स्टेडियम में कारपोरेट क्रिकेट लीग का दिखेगा रोमांच

बिहार में जूनियर क्रिकेट को बढ़ावा देने के लिए कारपोरेट क्रिकेट लीग का रोमांच आज मंगलवार से दिखेगा। मैच टी 20 के आधार पर यानी IPL की तर्ज पर खेले जाएंगे। मैच डे नाईट होगा। बेली रोड स्थित बेली बैंक्वेट में लीग के आयोजनI सचिव निशांत ने बताया कि प्रतियोगिता में छह टीमें खेलेंगी। इसमें बासा, पीपीएसए, ऑफिसर्स एकादश, सिविल ऑडिट और बीएसपीएचसीएल की टीमें होंगी।

वही, लीग के टेक्निकल चेयरमैन अरूण कुमार सिंह ने बताया कि सभी टीमों को दो पूलों में बांटा गया है। सभी मैच लगी कम नॉकआउट आधार पर खेले जाएंगे। प्रत्येक पूल की दो दो विजेता टीम सेमीफाइनल में चुनी जाएंगी। विजेता को एक लाख रुपए जबकि उप विजेता को 50 हजार का नकद इनाम मिलेगा। उन्होंने बताया कि इस आयोजन से पटना समेत राज्य भर में जूनियर क्रिकेट का विकास हो होगा I

उन्होंने यह भी बताया कि प्रत्येक मैच में मैन ऑफ द मैच, टूर्नामेंट का सर्वश्रेष्ठ बॉलर, सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज व मैन ऑफ द टूर्नामेंट का अवार्ड दिया जाएगा। सेमीफाइनल सात मई को जबकि फाइनल आठ को होगा। अभिनेत्री नीतू चंद्रा ने बताया कि दर्शकों को नि:शुल्क प्रवेश मिलेगा। साथ ही क्रिकेट के दर्शकों के लिए आकर्षक इनाम जीतने का मौका होगा। मौके पर रूपक कुमार, रंजीत कुमार, मिथिलेश कुमार समेत अन्य रहे।

संबंधित खबर -