Bihar: वरीय अधिकारियों के विभागों में हुए तबादलें, जितेंद्र श्रीवास्तव बने गृह विभाग के सचिव
बिहार मे लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण विभाग के सचिव जितेंद्र श्रीवास्तव को स्थानांतरित करते हुए गृह विभाग का सचिव बनाया गया है।
उन्हें बिहार राज्य पुल निर्माण निगम के अतिरिक्त प्रभार से भी मुक्त कर दिया गया है। वहीं, भारतीय प्रशासनिक सेवा के 2002 बैच के पंकज पाल को ग्रामीण कार्य विभाग के सचिव के अतिरिक्त बिहार राज्य पुल निर्माण निगम के अध्यक्ष का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है। शनिवार को सामान्य प्रशासन विभाग के अवर सचिव सिद्धेश्वर चौधरी ने इस संबंध में अधिसूचना जारी कर दी।
बिहार प्रशासनिक सेवा के 4 पदाधिकारियों का तबादला
एक अन्य अधिसूचना जारी कर बिहार प्रशासनिक सेवा के चार पदाधिकारियों का तबादला किया गया है। शिक्षा विभाग के निदेशक सह अपर सचिव सुशील कुमार को राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग में निदेशक सह अपर सचिव और विज्ञान एवं प्रावैधिकी विभाग के संयुक्त निदेशक सुशील कुमार को निदेशक (प्रशासन) सह अपर सचिव, शिक्षा विभाग के पद पर तैनात किया गया है।
जबकि, जिला ग्रामीण विकास अभिकरण, पूर्णियां के अधिसूचित निदेशक संदीप शेखर प्रियदर्शी को नगर विकास विभाग में उप सचिव और सीतामढ़ी की वरीय उप समाहर्ता मिशा रंजना को समाज कल्याण विभाग में विशेष कार्य पदाधिकारी के पद पर प्रतिनियुक्त किया गया है।
HINDI NEWS से जुड़ी ताज़ातरीन ख़बरों के लिए हमें FACEBOOK पर LIKE
और INSTAGRAM पर FOLLOW करें|
FACEBOOK-
https://www.facebook.com/112168940549956/posts/165198416
INSTAGRAM-
https://www.instagram.com/p/CGRZXkMhMlx/?igshid=1u7b09t08n