Bihar TRE 3 Exam: बिहार में तीसरे चरण की शिक्षक भर्ती परीक्षा आज, AI कैमरों से रखी जा रही नजर
बिहार में तीसरे चरण की शिक्षक बहाली के लिए आज शुक्रवार से परीक्षा हो गई है। बिहार लोक सेवा आयोग (BPSC) की ओर से परीक्षा ली जा रही है । प्राथमिक और माध्यमिक विद्यालयों के शिक्षकों की भर्ती के लिए राज्य के 26 जिलों के 415 परीक्षा केंद्रों पर एग्जाम लिया जाएगा । दो पाली में परीक्षा होगा। पहली पाली सुबह 9:30 बजे से 12:00 तक जबकि दूसरी पाली का समय 2:30 बजे से 5:00 बजे तक है । परीक्षा लेकर करीब 87,709 रिक्तियों को भरा जाना है ।
आपको बता दें BPSC ने यह दावा किया है कि तीसरे चरण की परीक्षा में बाकी अन्य परीक्षा की अपेक्षा और ज्यादा सख्ती दिखेगा। धांधली करने वाले तुरंत पकड़े जाएंगे । सभी परीक्षा केंद्रों पर नई तकनीक के CCTV कैमरे की विशेष व्यवस्था की गई है । एआई कैमरे का इस्तेमाल किया जा रहा है । परीक्षा केंद्र पर किसी पर भी प्रकार का मूवमेंट होने पर BPSC के कंट्रोल रूम में सिग्नल मिल जाएगा । परीक्षार्थियों के मूवमेंट के अलावा परीक्षा केंद्र पर कमरे में तैनात परीक्षा लेने वाले शिक्षकों के मूवमेंट पर भी नजर रहेगी ।
बीपीएससी के सचिव रवि भूषण ने जानकारी दी है कि परीक्षार्थियों को समय से ढाई घंटा पहले पहुंचना अनिवार्य है । सख्त निर्देश जारी किया गया है कि एक घंटा पहले प्रवेश वर्जित कर दिया जाएगा । रवि भूषण ने कहा कि परीक्षा केंद्रों की हर जानकारी बीपीएससी के कंट्रोल रूम को पल-पल मिलती रहेगी । कदाचार की कोई गुंजाइश नहीं है । अगर कोई दूसरे के बदले परीक्षा देना चाहेगा तो वह तुरंत पकड़ा जाएगा ।