बिहारः समस्तीपुर में बैंक से बेखौफ अपराधियों ने 7.75 लाख रूपये लुटे
बिहार के समस्तीपुर जिले के अंतर्गत थाना ताजपुर के एनएच-28 पर एसबीआई ब्रांच से 7.75 लाख रूपये लूट का मामला सामने आया है। बुधवार को बाइक सवार बेखौफ अपराधियो ने दिनदहाड़े स्टेट बैंक में धावा बोल दिया और रूपये लूट कर फरार हो गये। सूचना मिलने पर डीएसपी प्रीतिश कुमार पुलिस टीम के साथ घटना स्थल पर पहुंची। पुलिस द्वारा अपराधियों को पकड़ने के लिए छानबीन किया जा रहा है।
सूत्रों से प्राप्त जानकारी के मुताबिक बुधवार को दस बजे बैंक खुलने के बीस पच्चीस मिनट बाद बैंक में बेखौफ लुटेरों ने पहुंच कर लूटपाट शुरू कर दी। इस दौरान बैंक में करीब एक दर्जन की संख्या में ग्राहक मौजूद थे।
बैंक लुटेरे ने पिस्टल के बल पर दो कैषियर को अपने कब्जे में ले लिया और कैश काउंटर में रखा रूपया लूटने लगा। बैंक में मौजूद ग्राहकों को दूसरे अपराधियों द्वारा पिस्टल के बल पर बंधक बना लिया गया। दोनों कैषियर के काउंटर से पैसे लेने के बाद लूटेरे फरार हो गये। बैंक में काउंटर के नीचे 14 लाख रखे थे जिस पर लुटेरे की नजर नहीं पड़ने से बच गया। बैंक को चलाने के लिए 24 लाख रूपये रखे गये थे।
बैंक लुटेरे घटना को अंजाम देने के बाद बाइक से फरार हो गये। घटना के बाद बैककर्मीयों द्वारा बैंक लूट की जानकारी पुलिस को दी गई।
मौके पर पहुंचे डीएसपी प्रीतिश कुमार ने कहा कि लुटेरे बैंक खुलने के आधे घंटे के बाद घुसकर बैंक लूट की घटना को अंजाम दिया। पुलिस अपराधियों को पकड़ने के लिए बैंक में लगे सीसीटीवी फुटेज को खंगाल रही है। उन्होंने कहा कि जल्द ही बैंक लुटेरों की गिरफ्तारी की जायेगी। संवाददाता, ए बी बिहार न्यूज।