बिहारः बेखौफ अपराधियों ने डॉक्टर से रंगदारी में 5000 ऑक्सीजन सिलेंडर मांगा, एफआईआर दर्ज

 बिहारः बेखौफ अपराधियों ने डॉक्टर से रंगदारी में 5000 ऑक्सीजन सिलेंडर मांगा, एफआईआर दर्ज

बिहार राज्य में गोपालगंज जिले के अंतर्गत भोरे के प्रसिद्ध चिकित्सक डॉ जगदीश से बेखौफ अपराधियों ने फोन द्वारा पांच हजार सिलेंडर रंगदारी मांगी है। अपराधियों द्वारा बहु-बेटे की हत्या करने की धमकी दी जा रही है। इस मामले में पुलिस ने बेखौफ अपराधियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की है। खजुरहां मेन रोड के पास आयोधी सेवा सदन नाम से डॉ जगदीश चौधरी एक अस्पताल चला रहे है। चिकित्सक ने कहा कि बीते 15 मई को साढ़े बारह बजे के करीब उनके मोबाइल के व्हाट्स अप पर कॉल आया था।
डॉक्टर को फोन करने वाला व्यक्ति अपना नाम प्रिंस बताया और कहा कि लता केयर में ऑक्सीज सिलेंडर 5000 भेज दीजिए नहीं तो आपके बहु व बेटे की हत्या कर दी जायेगी। फोन पर रंगदारी मांगे व धमकी दिए जाने से चिकित्सक के परिवार दहशत में है। रंगदारी मामले में पुलिस ने डॉ जगदीश चौधरी के बयान पर भोरे के महिला चिकित्सक स्व. लता प्रकाश के बेटा अमित सौरभ उर्फ प्रिंस के खिलाफ एफआईआर दर्ज किया गया है। पुलिस प्रशासन रंगदारी मामले में आरोपियों की गिरफ्तारी हेतु छापेमारी कर रही है।
इस मामले प्रिंस का कहना है कि जगदीश चौधरी का बेटा छोटू का दस दिन पूर्व ऑक्सीजन लेवल नीचे चले जाने से उसे नोएडा में ऑक्सीजन, बेड की व्यवस्था की गयी थी। डॉ जगदीश चौधरी से कहा गया था कि लता प्रकाश फाउंडेशन की मदद करें ताकि गरीब मरीजों का हेल्प हो सके। इस बात पर चिकित्सक जगदीश चौधरी का बेटा छोटू द्वारा गाली गलौज की गयी और मेरे ऊपर फर्जी रंगदारी का केस डॉक्टर जगदीश द्वारा किया गया है।
आइएमए के डॉ दीपांषु ने कहा कि डॉ लता प्रकाश फाउंडेशन एक एनजीओ है। इसके व्यवस्थापक अमित सौरव कोरोना संकट काल में सरकार के साथ मिलकर लोगों को मदद कर रहे है। ऐसे में उनके विरूद्ध पुलिस का एफआईआर दर्ज करना ठीक नहीं है। चिकित्सक जगदीश चौधरी के पुत्र के साथ बातचीत की ऑडियो एवं उन्हें दिया गया मदद की जानकारी जांचकर्ता के पास जल्द उपलब्ध करायी जायेगी।
इस मामले में एसपी आनंद कुमार ने कहा कि ऑक्सीजन सिलेंडरों को रंगदारी मांगने की घटना को काफी गंभीरता से लिया जा रहा है और इस मामले में जांच पड़ताल करने के बाद ही स्थिति स्पष्ट होगी। संवाददाता, ए बी बिहार न्यूज।

संबंधित खबर -