BIHAR UPDATES : बिहार के सभी स्कूल-कॉलेज और कोचिंग इंस्टीट्यूट 18 अप्रैल तक बंद
बिहार मे कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों को देखते हुए प्रदेश के सभी स्कूल-कॉलेज और कोचिंग इंस्टीट्यूट 18 अप्रैल तक बंद कर दिये गए . प्रदेश में दुकानें शाम 7 बजे तक ही खुल सकेंगी. ये निर्णय मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने आज की अहम बैठक के बाद ली. 8-10 दिनों के अंदर सर्वदलीय बैठक बुलाई जाएगी. सभी दलों के नेताओ से राय भी ली जाएगी.
सभी दुकाने शाम 7 बजे तक खुली रहेगी. साथ ही सभी को मास्क पहनना अनिवार्य है. दुकानदार और ग्राहक के लिए सेनेटाइजर और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन भी अनिवार्य होगा. होटल में 25 फीसदी लोग ही बैठ कर खाना खा सकेंगे. सिनेमा हॉल में 50 फीसदी ही लोगो को बैठने की इजाजत. प्रावेइट कार्यालय में 33 प्रतिशत कर्मियों के साथ खोलने की अनुमति दी गई है . ये नियम औधोगिक प्रतिष्ठानों में यह लागू नही होगा. किसी भी सार्वजनिक कार्क्रम पर पूरी तरह रोक लगा दी गई. अंतिम संस्कार में 50 और शादी समारोह तथा श्राद्ध में 200 लोगों को जाने की अनुमति दी जाएगी.
30 अप्रैल तक सभी धार्मिक स्थलों पर लोगों की आवाजाही पर रोक . सरकारी कार्यालयों में उप सचिव और ऊपर के अधिकारी कार्यालय आएंगे. बाकी के कर्मचारी 33 प्रतिशत की संख्या में अल्टरनेट डेज में कार्यालय जाने की अनुमति।